मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया, दर्ज की लगातार 5वीं जीत
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर आईपीएल में लगातार पांचवीं जीत हासिल की. सूर्यकुमार यादव और रायन रिकेलटन ने शानदार अर्धशतक लगाए. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटककर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. लखनऊ की टीम 161 रन पर सिमट गई, जबकि वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी.

Mumbai indians: फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर आईपीएल में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को मात दी, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. सूर्यकुमार ने इस सीजन में 400 रन पूरे करते हुए अपना तीसरा अर्धशतक लगाया और आईपीएल में कुल 4000 रन भी पूरे कर लिए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रायन रिकेलटन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 58 रन बनाए, जिससे मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.215 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी बिखर गई.जसप्रीत बुमराह, जो वापसी के बाद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन ज्यादा विकेट नहीं ले पा रहे थे, इस बार चमके और 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 16वें ओवर में एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर LSG की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें- सिंधु नदी का नाम कैसे पड़ा, इस आदिवासी से है नाता; इन 7 नदियों का है गजब कनेक्शन
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
बुमराह ने इस दौरान लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. वहीं, लखनऊ की पारी में उनके कप्तान ऋषभ पंत भी फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी टीम 161 रन पर सिमट गई, जबकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए एकदम सही थी.
आमतौर पर मैच के अंतिम ओवरों के लिए संभाले जाने वाले जसप्रीत बुमराह को इस बार लखनऊ की मजबूत टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के खिलाफ जल्दी गेंदबाजी पर लाया गया और उन्होंने तीसरे ओवर में ही सफलता दिला दी. बुमराह ने आदेन मार्करम (9) को शानदार तरीके से आउट किया. उन्होंने लगातार तीन गेंदें सीधी डालीं और दबाव में अगली गेंद पर मार्करम ने शॉट खेलते हुए नमन को कैच थमा दिया.
ये भी पढ़ें- पहलगाम पर भी चीन ने दिखाई बदमाशी, पाकिस्तान का दिया साथ, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को किया कमजोर
दीपक चाहर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया
छठे ओवर में निकोलस पूरन ने दीपक चाहर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और दो वाइड फुल टॉस गेंदों पर छक्के मारे, लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर नहीं चली. मुंबई के भरोसेमंद ऑफ स्पिनर विल जैक्स (2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट) ने उन्हें आउट कर दिया. सातवें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार डाइव लगाकर पूरन का बेहतरीन कैच पकड़ा और लखनऊ को बड़ा झटका दिया.
Latest Stories

पंजाब- हरियाणा सहित इन राज्यों में 30 अप्रैल तक भीषण लू की चेतावनी, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

NCERT की बुक में बड़ा बदलाव, मुगल और दिल्ली सल्तनत से जुड़े चैप्टर्स हटे; अब बच्चे पढ़ेंगे महाकुंभ और 12 ज्योतिर्लिंग

IB ने दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की, अब दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई
