Kedarnath Helicopter Crash: हादसों की यात्रा, 2025 सबसे बुरा, अब तक 5 क्रैश; 16 साल में 45 ने गंवाई जान
उत्तराखंड के गौरीकुंड में 15 जून 2025 को बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद यह पांचवीं दुर्घटना है. आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा था. इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने दो दिन के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी हैं.

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास रविवार, 15 जून को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा था. गढ़वाल के महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब आर्यन एविएशन, गुप्तकाशी द्वारा संचालित हेलिकॉप्टर, श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाने के बाद गौरीकुंड के लिए उड़ान भर रहा था. इस घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दो दिनों के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस को स्थगित कर दिया है.
हालांकि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से यह पांचवीं दुर्घटना है. वहीं, पिछले कुछ वर्षों में भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं. आइए, आपको बताते हैं उन सभी बड़ी घटनाओं के बारे में जिनमें गंभीर क्षति हुई है.
केदारनाथ धाम में हुई प्रमुख हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं
डेट | स्थान | घटना का विवरण | हताहत |
---|---|---|---|
12 जून 2009 | केदारनाथ हेलीपैड | हेलिकॉप्टर के रोटर से एक व्यक्ति की मृत्यु | 1 व्यक्ति की मौत |
21 जून 2013 | जंगलचट्टी | हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पायलट की जान चली गई | 1 पायलट की मृत्यु |
25 जून 2013 | गौरीकुंड के निकट | एमआई-17 हेलिकॉप्टर गिरने से | 20 सैनिक शहीद |
28 जून 2013 | गरुड़चट्टी (केदारनाथ से 2 किमी दूर) | हेलिकॉप्टर हादसा | 3 लोगों की मृत्यु |
25 मई 2016 | गुप्तकाशी | हेलिकॉप्टर को मौसम की वजह से नुकसान, सुरक्षित उतारा गया | कोई हताहत नहीं |
3 अप्रैल 2018 | केदारनाथ | एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ | कोई हताहत नहीं |
13 मई 2019 | केदारनाथ | हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या, सुरक्षित लैंडिंग | सभी बच गए |
18 अक्टूबर 2022 | गरुड़चट्टी (गुप्तकाशी के नजदीक) | हेलिकॉप्टर पहाड़ से टकराया | 7 लोगों की मृत्यु |
23 अप्रैल 2023 | केदारनाथ हेलीपैड | हेलिकॉप्टर के पुर्जे से टकराने पर एक अधिकारी की मौत | 1 व्यक्ति की मृत्यु |
24 मई 2024 | केदारनाथ हेलीपैड के पास | हेलिकॉप्टर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त | सभी यात्री सुरक्षित |
चारधाम यात्रा 2025 की प्रमुख हेलिकॉप्टर क्रैश की ये घटनाएं
1. उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास 15 जून को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई.
2. अधिकारियों ने PTI को बताया कि 7 जून को केदारनाथ जा रहे एक हेलिकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उसे रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलिकॉप्टर में सवार पायलट समेत छह लोग सुरक्षित बच गए. पायलट को मामूली चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
3. उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गंगनानी के पास 8 मई को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हेलिकॉप्टर में छह यात्री और एक कैप्टन सवार था.
4. 12 मई को बद्रीनाथ हेलीपैड पर एक हेलिकॉप्टर का ब्लेड एक वाहन से टकरा गया. News18 के अनुसार, हेलीपैड पर एक संभावित दुर्घटना टल गई. हेलीपैड पर वापस उतरते समय, हेलिकॉप्टर का ब्लेड कथित तौर पर पास में खड़ी एक गाड़ी से टकरा गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
5. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, 17 मई को एम्स ऋषिकेश की Sanjeevani Heli Ambulance केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, क्योंकि हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. हेलिकॉप्टर में सवार तीनों यात्री एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ सदस्य सुरक्षित बच गए.
यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: सरकार ने रोकी चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, 2 दिन के लिए उड़ानें स्थगित
Latest Stories

DGCA ऑडिट में कई खामियां उजागर, 263 सुरक्षा चूक मामले आए सामने; इन एयरलाइंस का रहा सबसे खराब प्रदर्शन

“Bihar की तो बात ही क्या है!” दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया Global Outreach Summit 2025 का उद्घाटन

इसरो ने लॉन्च किया NISAR, डुअल बैंड रडार वाला दुनिया का पहला सैटेलाइट, जानें क्या है इसमें खास?
