Bitcoin में आएगी 16% की तेजी! तेल की कीमतों ने फिर ट्रिगर किया पुराना पैटर्न, कहां तक जा सकता है भाव?
बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों ने क्रिप्टो बाजार में हलचल बढ़ा दी है. इतिहास गवाह है कि तेल की कीमतों में उछाल के बाद Bitcoin पहले गिरता है, फिर कुछ ही दिनों में जबरदस्त तेजी दिखाता है. इस बार भी एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि BTC में अच्छा उछाल आ सकता है और यह 21 जून तक 1,19,200 डॉलर के करीब पहुंच सकता है.
Bitcoin Price may Surge after oil price: दुनियाभर में बढ़ती कच्चे तेल (Oil) की कीमतों के बाद अब क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी हलचल देखी जा रही है. खासकर Bitcoin (BTC) को लेकर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर पुराने पैटर्न दोहराए गए, तो इसकी कीमत जल्द ही 1,19,000 डॉलर तक पहुंच सकती है. असल में, बीते कुछ सालों में तेल और बिटकॉइन की कीमतों के साथ अलग सा पैटर्न देखा गया है. जब भी तेल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी होती है, बिटकॉइन शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद तेजी से ऊपर चढ़ता है.
फिलहाल कैसा है बाजार?
पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल की कीमतों में 19 फीसदी की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई. WTI क्रूड ऑयल 64.80 डॉलर से बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. इस दौरान बिटकॉइन की कीमत 1,10,200 डॉलर से गिरकर 1,02,800 डॉलर तक आ गई. शुरुआत में बाजार में डर और अनिश्चितता की वजह से बिटकॉइन में गिरावट आई क्योंकि इसे एक “रिस्की एसेट” माना जाता है.
‘बाय द डिप’ का मौका?
बाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट लंबे समय तक नहीं टिकेगी, बल्कि यह एक “बाय द डिप” (गिरावट पर खरीदारी) का मौका हो सकता है. पिछले कुछ महीनों में जब भी कच्चे तेल में उछाल आया है, बिटकॉइन ने तेजी से वापसी की है-
- जनवरी 2025
तेल की कीमत 80.50 डॉलर तक गई.
बिटकॉइन 89,300 डॉलर तक गिरा, फिर 22 फीसदी बढ़कर 1,09,300 डॉलर तक पहुंचा. - अक्टूबर 2024
तेल 77.50 डॉलर तक पहुंचा.
बिटकॉइन 58,900 डॉलर से 16 फीसदी उछलकर 68,960 डॉलर हो गया. - अगस्त 2024
लीबिया में तनाव के कारण तेल 80 डॉलर पर गया.
बिटकॉइन 56,150 डॉलर तक गिरा, फिर 16 फीसदी बढ़कर 65,000 डॉलर तक पहुंचा.
बिटकॉइन की कीमत कहां तक जा सकती है?
इन सभी पैटर्न को देख कर सवाल उठता है कि अब क्या हो सकता है? क्या BTC 1,19,200 डॉलर तक जाएगा? अगर वही पुराना पैटर्न दोहराया गया, तो 1,02,800 डॉलर तक आई मौजूदा गिरावट के बाद बिटकॉइन में 16 फीसदी की तेजी आ सकती है. इसका मतलब है कि 21 जून तक BTC 1,19,200 डॉलर के करीब पहुंच सकता है. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि इतिहास हर बार खुद को दोहराए. बाजार में कई बार दूसरी घटनाएं भी असर डालती हैं- जैसे युद्ध, सरकारी पाबंदियां या किसी बड़े निवेशक की बिकवाली. इसलिए निवेश से पहले खुद रिसर्च करना और जोखिम को समझना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- जिस रेयर अर्थ पर चीन करता है राज, अब भारत की ये कंपनी देगी कड़ी टक्कर; शेयर बाजार में भी चमका स्टॉक
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर
लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर
हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी
