Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

आत्रेय मीशो के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मीशो शुरू करने से पहले वे ITC और InMobi में काम कर चुके हैं. उनकी उपलब्धियों में Forbes Asia 30 Under 30 (2018), Forbes India 30 Under 30 (2018), Entrepreneur 35 Under 35 (2019), और Fortune India 40 Under 40 (2021, 2024, 2025) शामिल हैं.

Meesho IPO Owner Image Credit: @AI/Money9live

Meesho: मीशो (Meesho) के co-founder Vidit Atreya पहले ही दिन अरबपति बन गए. कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद 74% से ज्यादा चढ़ गए. शेयर की कीमत इश्यू प्राइस ₹111 थी, लेकिन यह चढ़कर ₹193 तक पहुंच गई. इसी उछाल ने Vidit Atreya की कुल संपत्ति को 1 अरब डॉलर यानी लगभग ₹9,128 करोड़ कर दिया. उनके पास कंपनी के 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो 11.1% हिस्सेदारी के बराबर है. सह-संस्थापक संजीव बर्नवाल, जिनके पास 31.6 करोड़ शेयर हैं, उनकी हिस्सेदारी की कीमत लगभग ₹6,099 करोड़ हो गई.

2015 में शुरू हुआ स्टार्टअप आज बना बड़ा ब्रांड

मीशो की शुरुआत 2015 में विदित आत्रेय और संजीव बर्नवाल ने की थी. यह देश का बड़ा सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक बन चुका है, जहां लाखों लोग और छोटे व्यापारी अपने प्रोडक्ट बेचते हैं. कंपनी के बड़े निवेशकों में Meta, SoftBank, Sequoia, Y Combinator, Naspers और Elevation Capital शामिल हैं.

कौन है आत्रेय

आत्रेय मीशो के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मीशो शुरू करने से पहले वे ITC और InMobi में काम कर चुके हैं. उनकी उपलब्धियों में Forbes Asia 30 Under 30 (2018), Forbes India 30 Under 30 (2018), Entrepreneur 35 Under 35 (2019), और Fortune India 40 Under 40 (2021, 2024, 2025) शामिल हैं.

मीशो कैसे बदला? स्टार्टअप की असली कहानी

मीशो की शुरुआत ‘Fashnear’ नाम के एक ऐप से हुई थी. यह एक हाइपरलोकल फैशन डिलीवरी ऐप था, लेकिन यह मॉडल ज्यादा नहीं चला, क्योंकि लोग तेज डिलीवरी से ज्यादा विकल्प चाहते थे. इसके बाद फाउंडर्स ने एक डिजिटल स्टोरफ्रंट मॉडल बनाया, जो ठीक चला लेकिन बड़ी सफलता नहीं मिली. टर्निंग पॉइंट तब आया जब दोनों ने देखा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात की कई महिलाएं WhatsApp के जरिए छोटे–छोटे बुटीक चला रही थीं. वे सप्लायर से कैटलॉग लेकर अपने ब्रांड नाम से बेचती थीं.

यही से मिला असली आइडिया. एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहां ये महिलाएं आसानी से अपना ऑनलाइन स्टोर चला सकें. यहीं से ‘Meesho Supply’ शुरू हुआ और ऑर्डर हर महीने दोगुने होने लगे. बाद में कंपनी का नाम बदलकर “Meesho (Meri Shop)” कर दिया गया.

लाखों छोटे कारोबारियों की पसंद बना मीशो

आज मीशो उन महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी ताकत बन गया है, जो कम लागत में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. यही वजह है कि इसे भारत की सबसे बड़ी इंटरनेट सफलता की कहानियों में गिना जाता है.

ब्रोकरज फर्म ने दिया ‘BUY’ रेटिंग

मनी कंट्रोल के हवाले से Choice Equities ने मीशो के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और ₹200 का टारगेट प्राइस रखा है. यह मौजूदा कीमत से लगभग 82% की संभावित बढ़त बताता है. फर्म का अनुमान है कि FY25–FY28 के बीच मीशो 31% की रेवेन्यू ग्रोथ देगा. साल 2027 तक कंपनी का EBITDA भी पॉजिटिव होने की उम्मीद है. फिलहाल मीशो का वैल्यूएशन अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में काफी कम माना जा रहा है, इसलिए आगे इसमें बड़ी बढ़त की संभावना देखी जा रही है.

डेटा सोर्स: मनी कंट्रोल, Groww

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के छुटकू स्‍टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी, कंपनी बांटेगी 5:11 बोनस शेयर, आज निवेश का आखिरी चांस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.