1 रुपये से कम के छुटकू स्‍टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी, कंपनी बांटेगी 5:11 बोनस शेयर, आज निवेश का आखिरी चांस

आईटी कंपनी Sylph Technologies Limited के शेयर चर्चाओं में है. इसके शेयर 10 फीसदी उछाल के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए. शेयरों में आई तूफानी तेजी की वजह कंपनी का बोनस शेयरों का ऐलान है. चूंकि रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर है, इसलिए शेयर खरीदने का आज आखिरी मौका है. तो किसे मिलेगा बोनस शेयर का फायदा, कितने शेयर फ्री देगी कंपनी, देखें डिटेल.

1 रुपये से भी सस्ता ये शेयर कर रहा कमाल Image Credit: FreePik

Penny Stock Sylph Technologies: आईटी सेक्टर से जुड़ा छुटकू स्टॉक Sylph Technologies Limited इन दिनों काफी चर्चाओं में है. पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है. मंगलवार, 15 दिसंबर को भी ये सिलसिला जारी रहा. 1 रुपये से सस्‍ता ये छुटकू शेयर कल 10% उछल गया. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई बंपर तेजी की वजह कंपनी का बोनस शेयरों का ऐलान है.

कंपनी के शेयर मंगलवार को उछलकर 0.97 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए. अब निवेशकों को बोनस शेयर मिलने का इंतजार है. कंपनी के मुताबिक, बुधवार 17 दिसंबर को सिल्फ टेक्नोलॉजीज का शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा. यानी अगर कोई निवेशक बोनस शेयर पाना चाहता है, तो उसे मंगलवार 16 दिसंबर तक शेयर खरीदना होगा.

कितना मिलेगा बोनस शेयर?

कंपनी के बोर्ड ने 5:11 बोनस शेयर देने का फैसला किया है. यानी निवेशकों को हर 11 मौजूदा शेयर पर 5 बोनस शेयर मुफ्त मिलेंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है, जो कि 17 दिसंबर है. बोनस शेयर के जरिए कंपनी लिक्विडिटी बढ़ाना चाहती है.

किसे मिलेगा फायदा?

चूंकि रिकॉर्ड डेट 17 दिसंबर है, ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सिस्टम नियम के तहत 16 दिसंबर तक खरीदे गए शेयर रिकॉर्ड डेट तक डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. इस तारीख तक जिन निवेशकों ने शेयर खरीदे होंगे, सिर्फ वही निवेशक बोनस के हकदार होंगे. 17 दिसंबर या उसके बाद खरीदे गए शेयरों पर बोनस का फायदा नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्‍टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्‍लॉक डील ने फूंकी जान

कंपनी का कारोबार

सिल्फ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 1992 में इंदौर में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है. यह कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर, बिजनेस एप्लिकेशन, वेबसाइट डेवलपमेंट और आईटी सॉल्यूशंस जैसी सर्विसेज देती है.

कंपनी का कारोबार सिर्फ IT तक सीमित नहीं है. यह सोलर पावर ट्रेडिंग, अखबार प्रकाशन, एजुकेशन, BPO/KPO, FMCG, डिस्ट्रीब्यूशन, एग्रीकल्चर ट्रेडिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस जैसे कई सेक्टर में भी सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.