हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों की नजर दिग्गज निवेशक Mukul Agarwal के पोर्टफोलियो पर बनी हुई है. Protean eGov, Wendt India और Stanley Lifestyles जैसे शेयर अपने ऊंचे स्तर से 50 से 63 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं. इसके बावजूद Mukul Agarwal ने इनमें अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है.
Mukul Agarwal Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के दौर में निवेशक अक्सर दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं. Mukul Agarwal ऐसे ही जाने माने निवेशक हैं जिनकी निवेश रणनीति पर बाजार भरोसा करता है. हाल के महीनों में कुछ स्टॉक्स अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ गए हैं. इसके बावजूद Mukul Agarwal ने इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखी है. यही वजह है कि ये शेयर निवेशकों के बीच चर्चा में हैं. सवाल यह है कि क्या यह गिरावट निवेश का मौका बन सकती है.
क्यों दिग्गज निवेशकों की पसंद पर रहती है नजर
जब बाजार कमजोर होता है तो रिटेल निवेशक अनुभवी निवेशकों के फैसलों से संकेत लेते हैं. Mukul Agarwal का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है. नए डाटा के मुताबिक, अग्रवाल के पास 71 कंपनियों में 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हिस्सेदारी है. वे आमतौर पर लॉन्ग टर्म ग्रोथ को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं. जिन स्टॉक्स में वे टिके रहते हैं उन्हें बाजार भरोसे के रूप में देखता है. यही कारण है कि उनकी होल्डिंग वाले शेयर गिरावट में भी फोकस में रहते हैं.
Protean eGov में भरोसा बरकरार
Protean eGov डिजिटल गवर्नेंस और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म से जुड़ी कंपनी है. यह पैन और पेंशन जैसे अहम सिस्टम में काम करती है. शेयर अपने ऊंचे स्तर से काफी नीचे आ चुका है. इसके बावजूद Mukul Agarwal की हिस्सेदारी बनी हुई है. यह दिखाता है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा अभी कायम है.16 दिसंबर को कंपनी का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 771 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 3118 करोड़ रुपये है. कंपनी ने दिसंबर 2024 में अपने 52-वीक या ऑल-टाइम हाई 1535 रुपये प्रति शेयर को छुआ था. वर्तमान शेयर प्राइस के मुकाबले यह लगभग 50 फीसदी का डिस्काउंट दिखाता है. सितंबर 2025 तक, दिग्गज निवेशक Mukul Agrawal के पास 6,00,000 शेयर हैं, जो कंपनी में 1.48 फीसदी हिस्सेदारी है.
Wendt India में गिरावट के बाद भी निवेश जारी
Wendt India प्रिसिजन इंजीनियरिंग और ग्राइंडिंग सॉल्यूशन के क्षेत्र में काम करती है. ऑटो और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ है. शेयर ने अपने हाई लेवल से तेज गिरावट देखी है. इसके बावजूद Mukul Agarwal ने अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाई. यह संकेत देता है कि कंपनी की लॉन्ग टर्म क्षमता पर उनका विश्वास बरकरार है.
कंपनी का शेयर मंगलवार को 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8234 रुपये पर ट्रेड कर रहें थे. इसका मार्केट कैप 1667 करोड़ रुपये का है. ऑल टाइम हाई के मुकाबले इसके शेयर 53 फीसदी की डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे है. सितंबर 2025 तक, दिग्गज निवेशक Mukul Agrawal के पास 50,000 शेयर हैं, जो कंपनी में 2.50 फीसदी हिस्सेदारी को हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न
Stanley Lifestyles
Stanley Lifestyles प्रीमियम फर्नीचर और होम इंटीरियर ब्रांड है. लग्जरी सेगमेंट में कंपनी की अलग पहचान है. शेयर अपने पुराने हाई से नीचे जरूर है. लेकिन Mukul Agarwal की मौजूदगी इसे निवेशकों की नजर में बनाए हुए है. इसका शेयर सोमवार को 0.17 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 224 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 1280 करोड़ रुपये है. कंपनी का ऑल टाइम हाई 445 रुपये है जिससे अभी यह 51 फीसदी की डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर 2025 तक, Mukul Agrawal के पास 7,00,000 शेयर हैं, जो कंपनी में 1.23 फीसदी हिस्सेदारी हैं .
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्टॉक्स भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड!
Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर
लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर
