IPL में ₹25.20 करोड़ में बिके कैमरन ग्रीन लेकिन होगा ₹10.8 करोड़ का नुकसान, जानें कहां जायेगा बाकी पैसा

आईपीएल में खिलाड़ियों पर लगी बोली से कितना पैसा मिलता है और क्या उनके खाते में पूरा पैसा आता है या इसमें किसी प्रकार की कटौती होती है? IPL 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को KKR ने ₹25.20 करोड़ में खरीदा लेकिन IPL नियमों के तहत विदेशी खिलाड़ी को अधिकतम ₹18 करोड़ ही मिलेंगे. इस रकम पर 20% TDS टैक्स कटेगा. आइये जानते हैं कि आईपीएल में टैक्स कैसे कटता है.

आईपीएल Image Credit: tv9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के 19वें सीजन के लिए अबु धाबी के Etihad Arena में दोपहर 2:30 बजे से मिनी ऑक्शन शुरू हो चुका है. इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी जिसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी कुल 77 स्लॉटों के लिए मुकाबला कर रहे है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर बन बन गए हैं. उन्हें KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्रीन को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच जोरदार बैटल देखने को मिली. लेकिन आखिरी में बाजी केकेआर ने मारी. वही, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन क्या इतनी बढ़ी रकम का हर एक पैसा इनके खाते में जायेगा या उसमें कुछ कटौतियां भी होगी. आइये जानते हैं कि खिलाड़ियों को कितना टैक्स देना होगा.

क्या है पूरी प्रक्रिया ?

जब IPL में खिलाड़ियों की नीलामी होती है, तो उनकी नीलामी राशि में से टीडीएस (Tax Deducted at Source) के रूप में कटौती की जाती है. भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी राशि पर 10% टीडीएस काटा जाता है और इसके बाद उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना होता है, जिसमें उनकी दूसरे इनकम और खर्चों का हिसाब जोड़ा जाता है. इसके आधार पर उनकी टोटल इनकम पर आखिरी टैक्स देना होता है. हालांकि, टीडीएस की गणना केवल नीलामी राशि के आधार पर की जाती है.

विदेशी खिलाड़ियों को कितना देना होता है टैक्स?

वहीं, आईपीएल में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ियों के मामले में भारत में होने वाली आय पर 20% टीडीएस काटा जाता है. अगर विदेशी खिलाड़ियों ने भारत में कोई अन्य आय नहीं की है, तो उनके लिए टीडीएस के अलावा कोई दूसरी तरह का टैक्स नहीं देनी होता है. साथ ही, उन्हें भारत में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की भी जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा, खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम उनके कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करती है. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होता है, तो उसे अलग तरीके से पेमेंट किया जाता है. वहीं, अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होता, तो उसकी फीस में कटौती कर दी जाती है.

कैमरन ग्रीन का कितना कटेगा TDS

कैमरन ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. विदेशी खिलाड़ियों के मामले में भारत में होने वाली आय पर 20% टीडीएस काटा जाता है. IPL के नियम के अनुसार, विदेशी खिलाड़ी की सैलरी ₹18 करोड़ से अधिक नहीं हो सकती, चाहे उसकी नीलामी बोली कितनी भी ज्यादा हो जाए. इसका मतलब यह है कि टीम भले ही कैमरन की बोली ₹25.20 करोड़ लगी हो, लेकिन उन्हें ₹18 करोड़ का ही भुगतान किया जायेगा. अगर उनको 18 करोड़ रुपये दिए जाते हैं तो 20% के हिसाब से उन्हें 3.6 करोड़ रुपये का TDS चुकाना होगा.