धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 11 दिन में 600 करोड़ पार हुई कमाई; संजू और पद्मावत को छोड़ा पीछे

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. भारत में मजबूत कलेक्शन के साथ- साथ ओवरसीज मार्केट में जबरदस्त उछाल ने फिल्म को नई ऊंचाई दी है.

रंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. Image Credit:

Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. यह फिल्म सिर्फ 11 दिनों में दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. दूसरे वीकेंड और सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. धुरंधर ने कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं फिल्म की कमाई और सफलता की पूरी कहानी.

11 दिनों में 600 करोड़ क्लब में एंट्री

धुरंधर ने महज 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोमवार तक फिल्म की कुल ग्लोबल कमाई 600 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. इतनी तेजी से यह मुकाम हासिल करना हिंदी सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है.

भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई

भारत में दूसरे वीकेंड के दौरान फिल्म ने 140 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया. सोमवार को भी फिल्म की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई. अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म करीब 380 करोड़ नेट कमा चुकी है.

ओवरसीज कलेक्शन बना गेम चेंजर

धुरंधर की असली ताकत विदेशी बाजार साबित हुआ है. फिल्म ने ओवरसीज में अब तक करीब 16 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. खास बात यह है कि इसका आधा कलेक्शन सिर्फ पिछले चार दिनों में आया है.

दिनवर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
दिन 141 करोड
दिन 290 करोड
दिन 3158 करोड
दिन 4193 करोड
दिन 5234 करोड
दिन 6274 करोड
दिन 7319 करोड
दिन 8373 करोड
दिन 9446 करोड
दिन 10544 करोड
दिन 11600 करोड

संजू और पद्मावत को छोड़ा पीछे

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने संजू और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. साल 2025 में यह 600 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है.

ये भी पढ़ें- चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कच्‍चे तेल से भी ज्‍यादा हुई महंगी, 45 साल बाद पलटा खेल, 150% की दिखी रैली

अक्षय खन्ना की दमदार भूमिका

फिल्म में अक्षय खन्ना ने विलेन का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब सराहना मिली है. रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने भी फिल्म को मजबूती दी है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. कहानी को अधूरा छोड़ते हुए मेकर्स ने सीक्वल का ऐलान भी कर दिया है. धुरंधर का दूसरा पार्ट अगले साल मार्च में रिलीज होने वाला है.