₹14000 करोड़ के पार हुआ JioBlackRock म्यूचुअल फंड का AUM, इस शेयर में है सबसे बड़ी होल्डिंग
जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने नवंबर में ₹14,048 करोड़ AUM के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाया. HDFC Bank और ICICI Bank टॉप होल्डिंग्स रहीं, जबकि रिलायंस, इंफोसिस, SBI, L&T, Airtel, TCS और IndiGo जैसे दिग्गज शेयरों में भी निवेश कर बाजार का ध्यान खींचा. आइये जानते हैं कि फंड ने किन प्रमुख शेयरों में कितना निवेश किया है.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल ही में कदम रखने वाली JioBlackRock Mutual Fund ने नवंबर 2025 में अपने निवेश पोर्टफोलियो से बाजार का ध्यान खींचा है. प्राइम डेटाबेस के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹14,048 करोड़ रहा. इस दौरान फंड हाउस के पोर्टफोलियो में बैंकिंग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और एविएशन सेक्टर के दिग्गज शेयरों की मजबूत मौजूदगी देखने को मिली आइये जानते हैं कि फंड की नवंबर में किन शेयरों में कितनी होल्डिंग रही.
सबसे ज्यादा होल्डिंग इस शेयर में
पोर्टफोलियो में बैंकिंग शेयरों का दबदबा साफ नजर आया. जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की सबसे बड़ी होल्डिंग HDFC Bank रही, जिसमें इक्विटी AUM का करीब 7.85% निवेश किया गया. फंड के पास HDFC Bank के लगभग 21.88 लाख शेयर थे. इसके बाद ICICI Bank दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग रही, जिसमें 5.10% हिस्सेदारी दर्ज की गई और पोर्टफोलियो में इसके 10.31 लाख शेयर शामिल थे. वहीं, तीसरे नंबर पर देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries रही. नवंबर में जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने RIL में 3.99% का निवेश किया जिसकी बाजार कीमत करीब ₹112.03 करोड़ रही. इसके बाद आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys पोर्टफोलियो में शामिल रही, जिसमें 3.51% का आवंटन किया गया. फंड के पास Infosys के 6.32 लाख शेयर थे, जिनकी कुल वैल्यू ₹98.61 करोड़ आंकी गई.
इस PSU बैंक में इतनी होल्डिंग
PSU बैंकिंग सेक्टर से State Bank of India (SBI) भी टॉप होल्डिंग्स में शामिल रहा. नवंबर में फंड ने SBI में 2.72% का निवेश किया, जिसमें 7.81 लाख शेयर और करीब ₹76.50 करोड़ की बाजार कीमत रही. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से Larsen & Toubro (L&T) में 2.34% की हिस्सेदारी दर्ज की गई जिसके तहत 1.61 लाख शेयर पोर्टफोलियो में शामिल थे.
अन्य सेक्टर में निवेश
टेलीकॉम सेक्टर की बात करें तो Bharti Airtel में फंड का निवेश 2.05% रहा. इसके अलावा आईटी दिग्गज Tata Consultancy Services (TCS) में 1.95% का आवंटन किया गया. पोर्टफोलियो में HCL Technologies और एविएशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी InterGlobe Aviation (IndiGo) भी शामिल रही. वहीं, HCL Tech में 1.86% और IndiGo में 1.75% की हिस्सेदारी दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: HDFC Multi Cap vs Kotak Multicap vs Nippon India Multi Cap: किस फंड में है ज्यादा दम?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI Mutual Fund का ‘निवेश कैफे’: रिटायरमेंट प्लानिंग में सेफ्टी, इनफ्लेशन और रेगुलर इनकम पर एक्सपर्ट्स की बड़ी सीख
HDFC Multi Cap vs Kotak Multicap vs Nippon India Multi Cap: किस फंड में है ज्यादा दम?
इस फंड ने 10,000 रुपये के निवेश को बनाया 17 लाख, बेंचमार्क से भी दिया ज्यादा रिटर्न, SIP का मुनाफा और जबरदस्त
