HDFC Multi Cap vs Kotak Multicap vs Nippon India Multi Cap: किस फंड में है ज्यादा दम?
HDFC Multi Cap, Kotak Multicap और Nippon India Multi Cap तीनों मजबूत मल्टीकैप फंड हैं. HDFC फंड आक्रामक ग्रोथ पर, Kotak संतुलित रणनीति पर और Nippon लंबी अवधि की स्थिर ग्रोथ पर फोकस करता है. अगर आप किसी मल्टीकैप फंड में निवेश शुरू कर चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि किस फंड ने कैसा रिटर्न दिया है.
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) को इक्विटी में पैसा लगाने का सुरक्षित तरीका माना जाता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी होती हैं. ऐसे में जो निवेशक लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में एक साथ निवेश करना चाहते हैं उनके लिए मल्टीकैप म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प माने जाते हैं. HDFC Multi Cap, Kotak Multicap और Nippon India Multi Cap इस श्रेणी के प्रमुख फंड हैं. ये तीनों फंड मजबूत हैं, लेकिन निवेश से पहले निवेशक की जोखिम क्षमता, निवेश अवधि और लक्ष्य को ध्यान में रखना जरूरी है. मल्टीकैप फंड लंबी अवधि में बेहतर परिणाम दे सकते हैं, लेकिन शॉर्ट टर्म में इनमें उतार-चढ़ाव बना रहता है. आइये इन तीनों फंड के निवेश स्टाइल, रिस्क प्रोफाइल और रिटर्न की तुलना से समझते हैं कि किस फंड में ज्यादा दम है.
HDFC Multi Cap Fund
HDFC Multi Cap Fund दिसंबर 2021 में लॉन्च हुआ था. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो तीनों कैटेगरी में निवेश करती है. इसका उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ करना है.
- 1 साल का CAGR: 4.67%
- 3 साल का CAGR: 21.07%
- AUM: ₹19,910 करोड़
- रिस्क: Very High
यह फंड अपेक्षाकृत नया है, लेकिन सीमित समय में इसने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. इसमें ₹100 से SIP शुरू की जा सकती है. इसके कारण यह छोटे निवेशकों के लिए भी आकर्षक है.
Kotak Multicap Fund
Kotak Multicap Fund लंबे समय से बाजार में मौजूद है और इसका ट्रैक रिकॉर्ड स्थिर माना जाता है.
- 1 साल का रिटर्न: 23.79%
- 3 साल का CAGR: 19.52%
- AUM: ₹21541 करोड़
यह फंड संतुलित पोर्टफोलियो के जरिए रिस्क को मैनेज करने पर ज्यादा फोकस करता है. जिन निवेशकों को स्टेबल लेकिन ग्रोथ-ओरिएंटेड अप्रोच चाहिए, उनके लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है.
Nippon India Multi Cap Fund
Nippon India Multi Cap का निवेश उद्देश्य इक्विटी के साथ-साथ डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए स्थिर रिटर्न देना भी है.
- 1 साल का रिटर्न: 1.87%
- 3 साल का रिटर्न: 21.09%
- 5 साल: 25.72%
यह फंड लंबी अवधि में बेहतर कंपाउंडिंग दिखाता है, हालांकि कुछ समय के लिए इसके रिटर्न में उतार-चढ़ाव भी रहा है.
इसे भी पढ़ें: 1 लाख करोड़ के पार हुआ 2 म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट, जानें कौन हैं AUM के हिसाब से टॉप 10 Mutual Fund
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस फंड ने 10,000 रुपये के निवेश को बनाया 17 लाख, बेंचमार्क से भी दिया ज्यादा रिटर्न, SIP का मुनाफा और जबरदस्त
SIP हो या लंपसम, इस हेल्थकेयर फंड ने 2 साल में दिया दमदार रिटर्न, 17% CAGR से बढ़ा पैसा; शेयरहोल्डिंग में दिग्गज कंपनियां
1 लाख करोड़ के पार हुआ 2 म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट, जानें कौन हैं AUM के हिसाब से टॉप 10 Mutual Fund
