RailTel, Transrail समेत इन 5 कंपनियों को मिले ₹747 करोड़ के नए ऑर्डर, रॉकेट बन सकते हैं शेयर, रखें नजर

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई कंपनियों को नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें एयरफ्लोआ रेल, रेलटेल, बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसरेल लाइटिंग को रेलवे, रोड और पावर सेक्टर से कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

घरेलू शेयर बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा लेकिन कई कंपनियों को मिले नए ऑर्डर्स ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन डेवलपमेंट और पावर से जुड़े सेक्टरों में ऑर्डर जीतने वाली कंपनियां स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन के चलते चर्चा में हैं. हम आपको 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हाल ही में बड़े ऑर्डर मिले हैं. निवेशलक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

Airfloa Rail

रेलवे से जुड़े कारोबार में Airfloa Rail Technology Ltd को नया ऑर्डर मिला है. कंपनी को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से कुल ₹1.62 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. ये ऑर्डर वंदे भारत चेयर कार के लिए अपर ट्रिम पैनल की सप्लाई और नोज कोन विद डिश्ड रूफ की आपूर्ति से जुड़े हैं. यह सप्लाई जोनल रेलवे के लिए की जाएगी, जिससे रेलवे कोच कंपोनेंट्स सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी और मजबूत होती दिख रही है.

RailTel

सरकारी टेलीकॉम और रेलवे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करने वाली RailTel Corporation of India Limited को भी बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को सेंट्रल रेलवे से ₹88.66 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर डिविज़न के विभिन्न स्टेशनों पर IP-MPLS नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है. यह ऑर्डर इंडियन रेलवे में यूनिफाइड कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

B.R. Goyal Infrastructure

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में B.R. Goyal Infrastructure Limited ने उत्तर प्रदेश में NH-28 पर स्थित सलेमगढ़ फी प्लाजा के लिए नया टोल ऑपरेशंस कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹60.43 करोड़ है. कंपनी के मुताबिक यह कॉन्ट्रैक्ट प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए मिला है जिससे रोड एसेट मैनेजमेंट में उसकी एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटी और एन्युटी-स्टाइल रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूती मिली है.

Highway Infrastructure

Highway Infrastructure Limited को शहरी विकास से जुड़ा बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी से ₹69.69 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है. यह प्रोजेक्ट टाउन प्लानिंग स्कीम-08 के तहत कुमेड़ी से लसुडिया मोरी होते हुए ए.बी. रोड तक के कार्यों से संबंधित है, जिससे कंपनी की अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पाइपलाइन और मजबूत हुई है.

Transrail Lighting

पावर और लाइटिंग सेगमेंट की कंपनी Transrail Lighting Limited ने भी बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी को ₹527 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जो ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन तथा पोल्स एंड लाइटिंग से जुड़े हैं. इन ऑर्डर्स के साथ कंपनी की FY26 ऑर्डर इनफ्लो ₹5,637 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि ₹2,800 करोड़ से अधिक की L1 पाइपलाइन आगे के लिए मजबूत विजिबिलिटी दिखा रही है.

कंपनी का नामऑर्डर वैल्यू (₹ करोड़)
एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी1.62
रेलटेल कॉरपोरेशन88.66
बी.आर. गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर60.43
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर69.69
ट्रांसरेल लाइटिंग527.00
कुल ऑर्डर वैल्यू747.40

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories