कोहिनूर से कम नहीं ये 3 रेलवे स्टॉक्स, ₹90000 करोड़ तक के ऑर्डर बुक पर बैठी कंपनियां, ग्रोथ पकड़ सकती है रफ्तार
ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग और सरकार के इसे मजबूत करने पर ध्यान देने से रेलवे कंपनियों की ग्रोथ हो रही है. इन्हें लगातार कई ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे इनकी ऑर्डर बुक मजबूत हो गई है. भविष्य में भी इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाए हैं. ऐसे में इनके स्टॉक्स बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. तो कौन-से हैं वो रेलवे स्टॉक्स आइए नजर डालते हैं.
Railway Stocks: भारत का रेलवे सेक्टर इन दिनों रफ्तार पकड़ चुका है. आधुनिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग ने रेलवे से जुड़ी कंपनियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. सरकार भी इसे लगातार बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि इन रेलवे कंपनियों को धड़ाधड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. इनके पास ₹90,000 करोड़ तक की मजबूत ऑर्डर बुक है, जो आने वाले वर्षों के लिए स्थिर ग्रोथ का संकेत दे रही है. ऐसे में चुनिंदा रेलवे स्टॉक्स किसी कोहिनूर से कम नहीं है, जिसके रिटर्न की चमक निवेशकों को चकाचौंध कर सकती है. तो कौन-से हैं वो रेलवे स्टॉक्स जिनमें ग्रोथ की है संभावना, चेक करें डिटेल.
Rail Vikas Nigam Limited (RVNL)
RVNL का मार्केट कैप ₹67,555 करोड़ है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत ₹321.40 है. सालभर का इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं है. ये 26 फीसदी तक नेगेटिव रिटर्न दे चुके हैं. हालांकि 3 साल में इसने 327 फीसदी और 5 साल में 1273 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
मजबूत ऑर्डर बुक
सितंबर 2025 तक RVNL के पास लगभग ₹90,000 करोड़ की ऑर्डर बुक है. इसमें से ₹43,000 करोड़ भारतीय रेल से असाइन किए गए प्रोजेक्ट्स हैं, जबकि ₹46,000 करोड़ कंपनी ने कम्पेटिटिव बिडिंग से जीते हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
- रेवेन्यू: ₹4,855 करोड़ से बढ़कर ₹5,123 करोड़ हो गई. इसमें ग्रोथ 5.52% दर्ज की गई.
- नेट प्रॉफिट: ₹287 करोड़ से घटकर ₹231 करोड़ हो गई. इसमें गिरावट 19.51% दर्ज की गई.
Titagarh Rail Systems
टीटागढ़ रेल सिस्टम का मार्केट कैप ₹11,1333 करोड़ है. इसके शेयर की कीमत ₹823 है. एक महीने में ये 8 फीसदी से ज्यादा नीचे लुढ़का है. 3 साल में ये 332 फीसदी तक का और 5 साल में 1632 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मजबूत ऑर्डर बुक
30 सितंबर 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹28,403 करोड़ रही. इसमें पैसेंजर रोलिंग स्टॉक ₹10,955 करोड़, फ्रेट रोलिंग स्टॉक ₹3,629 करोड़, शिपबिल्डिंग ₹493 करोड़ और कंपनी के जॉइंट वेंचर्स की कुल ऑर्डर ₹13,326 करोड़ है. वहीं वंदे भारत (BHEL JV) से इसके पास ₹7,026 करोड़ का ठेका और व्हीलसेट JV (Ramakrishna Forgings) ₹6,300 करोड़ का है.
वित्तीय प्रदर्शन
- रेवेन्यू: ₹1,057 करोड़ से घटकर ₹799 करोड़ हो गई. इसमें गिरावट 24.41% दर्ज की गई.
- नेट प्रॉफिट: ₹81 करोड़ से घटकर ₹37 करोड़ हो गई. इसमें गिरावट 54.32% दर्ज की गई.
Ircon International
इरकॉन इंटरनेशनल का मार्केट कैप ₹15,00.01 करोड़ रुपये का है. इसके शेयर ₹159.50 पर ट्रेड कर रहे हैं. महीनेभर में ये लगभग 7% नीचे आया है. सालभर में भी इसका प्रदर्शन नेगेटिव रहा है. हालांकि 3 साल में इसने 154 फीसदी और 5 साल में 270 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना से मिला ₹2462 करोड़ का मेगा ऑर्डर, इस डिफेंस स्टॉक में दिख सकती है हलचल, मिसाइलें करेगी सप्लाई
मजबूत ऑर्डर बुक
कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक ₹23,865 करोड़ दर्ज की गई. इसमें से रेलवे से ₹17,952 करोड़ (75%) का ठेका, हाईवे के लिए ₹4,605 करोड़ (19%) और दूसरे सेक्टर्स से ₹1,308 करोड़ (6%) का ऑर्डर शामिल है.
वित्तीय प्रदर्शन
- रेवेन्यू: ₹2,448 करोड़ से घटकर ₹1,977 करोड़ हो गई. इसमें 19.24% की गिरावट दर्ज की गई.
- नेट प्रॉफिट: ₹206 करोड़ से घटकर ₹137 करोड़ हो गई. वहीं गिरावट 33.50% दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.