सिर्फ 1 साल में 58% तक घटाया कर्ज! इन 4 कंपनियों को रडार में रख सकते हैं निवेशक; 108% तक का रिटर्न

स्मॉल-कैप कंपनियां जिन्होंने पिछले साल में 58 फीसदी तक कर्ज घटाया, अब दिखा रही हैं बेहतर फाइनेंशियल डिसिप्लिन और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की तैयारी. जानिए कौन सी 4 कंपनियां निवेशकों के लिए बना सकती हैं शानदार अवसर. क्या है उनका बिजनेस और कैसा है शेयरों का प्रदर्शन.

इन कंपनियों ने कम किया कर्ज Image Credit: @AI/Money9live

Small Cap Debt Free Companies: स्मॉल-कैप कंपनियों के लिए बैलेंस शीट मजबूत रखना बेहद जरूरी है. अगर कर्ज ज्यादा हो तो कंपनियों का मुनाफा ब्याज चुकाने में ही खर्च हो जाता है. लेकिन अगर कंपनियां समय रहते कर्ज कम कर लें तो उनके पास विस्तार और तकनीक में निवेश करने के लिए ज्यादा फंड बचता है. इससे कंपनी की आर्थिक सेहत सुधरती है और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ता है. किसी भी कंपनी में निवेश से पहले निवेशक की नजर रिटर्न और ऑर्डर बुक के साथ-साथ उसके कर्ज पर भी चली ही जाती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ कंपनियों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने काफी तेजी से अपने कर्ज को कम किया.

बीते एक साल में कई स्मॉल-कैप कंपनियों ने अपने कर्ज में 20 फीसदी से लेकर 58 फीसदी तक की कटौती की है. ये कंपनियां न सिर्फ अपने बिजनेस मॉडल को मजबूत कर रही हैं बल्कि बदलते मार्केट हालात में खुद को ज्यादा टिकाऊ बना रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी 4 स्मॉल-कैप कंपनियों के बारे में जो निवेशकों के लिए लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का अच्छा मौका पेश कर सकती हैं.

Gala Precision Engineering

क्या करती है कंपनी?

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग एक ऐसी कंपनी है जो स्प्रिंग और प्रिसिजन कॉम्पोनेंट्स बनाती है और 25 से ज्यादा देशों में ग्लोबल OEMs को सप्लाई करती है. यह रिन्यूएबल एनर्जी, इंडस्ट्रियल और मोबिलिटी सेक्टर में काम कर रही है.

Q4FY25 की मुख्य बातें

  • मार्केट कैप: 1,109 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू: 75.31 करोड़ रुपये (31.2 फीसदी सालाना बढ़त)
  • नेट प्रॉफिट: 9.99 करोड़ रुपये (50.5 फीसदी सालाना बढ़त)
  • कर्ज में गिरावट: FY24 के 57 करोड़ रुपये से घटकर FY25 में 24 करोड़ रुपये (कमी 57.9 फीसदी)
  • शेयर का भाव: 871.35 रुपये (1 साल में 20.84 फीसदी की तेजी)

कंपनी ने तेजी से कर्ज घटाकर अपनी बैलेंस शीट मजबूत कर ली है, जिससे भविष्य में यह नई परियोजनाओं में निवेश कर सकेगी.

Vimta Labs Ltd

क्या करती है कंपनी?

विम्टा लैब्स भारत की लीडिंग रिसर्च और टेस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है. यह फार्मा, फूड और बायोटेक सेक्टर को सेवाएं देती है और पिछले 35 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही है.

Q4FY25 की मुख्य बातें

  • मार्केट कैप: 2,314 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू: 94 करोड़ रुपये (28.8 फीसदी सालाना बढ़त)
  • नेट प्रॉफिट: 18 करोड़ रुपये (50 फीसदी सालाना बढ़त)
  • कर्ज में गिरावट: FY24 के 19 करोड़ रुपये से घटकर FY25 में 9 करोड़ रुपये (कमी 52.6 फीसदी)
  • शेयर का भाव: 525.35 रुपये (1 साल में 108.47 फीसदी की तेजी)

कर्ज में यह कटौती कंपनी के कैश फ्लो को बेहतर बनाएगी और इसे भविष्य में नई सुविधाओं में निवेश करने की ताकत देगी.

Epigral Ltd

क्या करती है कंपनी?

एपिग्राल स्पेशलिटी केमिकल्स जैसे CPVC रेजिन और कॉस्टिक सोडा बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन, एग्रीकल्चर और टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में होता है.

Q4FY25 की मुख्य बातें

  • मार्केट कैप: 7,762 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू: 628 करोड़ रुपये (19.6 फीसदी सालाना बढ़त)
  • नेट प्रॉफिट: 87 करोड़ रुपये (13 फीसदी सालाना बढ़त)
  • कर्ज में गिरावट: FY24 के 964 करोड़ रुपये से घटकर FY25 में 593 करोड़ रुपये (कमी 38.5 फीसदी)
  • शेयर का भाव: 1,798.40 रुपये (1 साल में शेयर का भाव 29.29 फीसदी चढ़ा है)

कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होने से यह वैश्विक बाजारों में और तेजी से पैर पसार सकती है.

RR Kabel Ltd

क्या करती है कंपनी?

आर आर केबल केबल, वायर, स्विच, फैन और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. यह अपने प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के साथ बनाती है.

Q4FY25 की मुख्य बातें

  • मार्केट कैप: 16,632 करोड़ रुपये
  • रेवेन्यू: 2,218 करोड़ रुपये (26.5 फीसदी सालाना बढ़त)
  • नेट प्रॉफिट: 129 करोड़ रुपये (63.3 फीसदी सालाना बढ़त)
  • कर्ज में गिरावट: FY24 के 360 करोड़ रुपये से घटकर FY25 में 290 करोड़ रुपये (कमी 19.4 फीसदी)
  • शेयर का भाव: 1,471.50 रुपये (1 साल में कंपनी ने 14.70 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया)

कर्ज घटने से कंपनी को नए प्रोजेक्ट्स के लिए ज्यादा लिक्विडिटी मिलेगी और यह बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन सकेगी.

ये भी पढ़ें- पावर इंफ्रा सेक्टर में काम करती हैं ये 3 कंपनियां, नहीं है कोई कर्ज; शेयर बाजार में भी दमदार है परफॉर्मेंस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.