अंबानी-अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, शेयर बाजार की सुनामी ने डुबाए 4.8 अरब डॉलर

Share Market Crash: शेयर बाजार में आई सुनामी ने अडानी और अंबानी समेत दुनिया के दिग्गजों की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज करवाई है. इसके बाद भारत के दोनों दिग्गज 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं.

अंबानी-अडानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर, शेयर बाजार की सुनामी ने डुबाए 4.8 अरब डॉलर Image Credit: Canva

हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार ने निवेशकों को ऐसा झटका दिया कि इसने दिग्गजों की संपत्ति को हिला कर रख दिया. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाजार ही नहीं दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट ने अमीरों की लिस्ट में उलटफेर कर दिया. अडानी-अंबानी का नुकसान तो आपको चौंका ही देगा, क्योंकि दोनों दिग्गज 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं.

4 नवंबर को निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ की चपत लगी है. सेंसेक्स 1.18% की गिरावट के साथ 78,782.24 पर बंद हुआ और निफ्टी 1.29% की गिरावट 23,990.35 पर बंद हुआ. लेकिन इस दौरान अडानी और अंबानी को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ गया.

अडानी-अंबानी की नेट वर्थ को लगा तगड़ा झटका

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीरों लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 17वीं रैंक पर है. बड़ी बात यह है कि एक दिन में अंबानी को 2.7 अरब डॉलर का नुकसान हो गया. इसके बाद अंबानी 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए. शेयर बाजार में भूचाल से पहले अंबानी की संपत्ति 101 अरब डॉलर थी जो अब 98.8 अरब डॉलर रह गई है.

वहीं गोतम अडानी की बात करें तो इनकी रैंक 18वीं हैं. अडानी की संपत्ति 2.06 अरब डॉलर से घट गई है और अब उनकी कुल संपत्ति 92.3 अरब डॉलर रह गई है.

दुनिया में किन 5 अमीरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?: अंडानी-अंबानी का नाम शामिल

सोर्स: ब्लूमबर्ग

दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों को कितना नुकसान हुआ?

सोर्स: ब्लूमबर्ग

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल