डिफेंस समेत इन तीन कंपनियों को मिला ₹340000000 का टेंडर, 1 साल में 322% का रिटर्न, Air Force से भी ऑर्डर
डिफेंस से लेकर ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग सेक्टर तक की तीन भारतीय कंपनियां इस समय निवेशकों की नजर में हैं. इन कंपनियों को कुल ₹34 करोड़ से ज्यादा के नए टेंडर मिले हैं, जिनमें भारतीय वायु सेना का ऑर्डर भी शामिल है. कंपनी ने बीते एक साल में 322% तक का रिटर्न दिया है.
Stocks in Focus: तीन अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली भारतीय कंपनियों को हाल ही में ऑर्डर मिले हैं. इनका कुल मूल्य 34.6 करोड़ रुपये है. ये कंपनियां रक्षा उपकरण, ऑटोमोटिव ऑटोमेशन और थर्मल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखती हैं. लगातार ऑर्डर मिलने और समय पर काम पूरा करने से इनकी मांग देश-विदेश में बनी हुई है. इस रिपोर्ट में आप इन तीन कंपनियों और उनको मिले ऑर्डर के बारे में जानेंगे.
Tankup Engineers Ltd
टैंकअप इंजीनियर्स लिमिटेड को भारतीय वायु सेना से 8.004 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 3-कंपार्टमेंट डीजल बोसर्स की सप्लाई का है. कंपनी का यह ऑर्डर पूरी तरह घरेलू है. इस ऑर्डर को 12 महीने के अंदर पूरा करना है. लखनऊ में स्थित यह कंपनी 2020 में शुरू हुई थी और विशेष प्रकार के वाहन सुपरस्ट्रक्चर बनाती है, जैसे फ्यूल टैंक, मोबाइल बोसर्स, एयरक्राफ्ट रिफ्यूलर और फायर टेंडर. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 377 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसके शेयर 739 रुपये तक पहुंचे. बीते पांच साल में इसने 322 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
Patil Automation Ltd
पटिल ऑटोमेशन लिमिटेड को एक ऑटोमोटिव कंपनी से 6.60 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कार डोर ट्रिम असेंबली लाइन लगाने का है, जिसमें डॉक्यूमेंटेशन, प्रोग्रामिंग, इंटरलॉकिंग, पीटीएल रैक और सभी स्टेशन शामिल हैं. यह भी घरेलू ऑर्डर है और 10 से 12 हफ्तों में पूरा करना है. पुणे में स्थित यह कंपनी 2015 से काम कर रही है. यह ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए वेल्डिंग लाइन, असेंबली सिस्टम और स्पेशल मशीनें बनाती है. अब यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और रक्षा क्षेत्र में भी फैल रही है. कंपनी का मार्केट कैप 378 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसके शेयर 172.5 रुपये तक पहुंचे. बाजार बंद होने तक यह गिरकर 163.45 रुपये तक पहुंचे. कंपनी हाल ही में बाजार में लिस्ट हुई है.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd
KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड को विदेशी ग्राहक से लगभग 20 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह हीट एक्सचेंजर कॉइल्स की सप्लाई का ऑर्डर है. इस ऑर्डर को 3 महीने में पूरा करना है. राजस्थान में 2017 में शुरू हुई यह कंपनी कॉपर और एल्युमिनियम फिन-ट्यूब हीट एक्सचेंजर बनाती और निर्यात करती है. यह HVAC&R, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए काम करती है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,485 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को शेयर 719.25 रुपये तक पहुंचे. हालांकि बाजार बंद होने तक यह गिरकर 706.80 रुपये के स्तर पर आ गया. कंपनी 3 अक्टूबर 2024 में बाजार में लिस्ट हुई. अब तक इसने 47 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.