Hyundai Motor, BHEL, Bharti Airtel समेत आज इन शेयरों पर रखें फोकस, दिख सकती है हलचल
बीते दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था, दोपहर बाद इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली थी. 16 मई को कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी, साथ ही एयरटेल की ब्लॉक डील भी चर्चाओं में हैं. तो बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल, यहां जानें डिटेल.
Trending Stocks: बीते कारोबारी दिन बाजार में शुरुआती दौर में सुस्ती का महौल था, हालांकि दोपहर में भारतीय स्टॉक मार्केट ने जोरदार उड़ान भरी. दोपहर में आई तेजी से निफ्टी 25,000 के ऊपर, सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ गया. 15 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए. ऐसे में आज कैसी रहेगी बाजार की चाल, इस पर निवेशकों की निगाह रहने वाली है. आज सिंगटेल की भारती एयरटेल में हिस्सेदारी बिक्री और पतंजलि फूड्स के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी. इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करने जा रही हैं. तो आइए जानते हैं कि किन शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है.
Hyundai Motor, BHEL, Delhivery, Emami
हुंडई मोटर, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, डेल्हीवरी और एमामी जैसी कंपनियां आज अपने Q4 नतीजे घोषित करेंगी. इनके शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, क्योंकि इनके प्रदर्शन से बाजार की दिशा तय हो सकती है.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी सिंगटेल की सहायक कंपनी पास्टल एयरटेल में अपनी 0.8% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रही है. इस सौदे की कुल कीमत 8568 करोड़ रुपये है. ये डील आज फाइनल हो सकती है, ऐसे में ये स्टॉक भी आज फोकस में रहेगा.
Patanjali Foods
पतंजलि फूड्स ने अपनी चौथी तिमाही यानी Q4 के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 76.3% बढ़कर 358.5 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 206.3 करोड़ रुपये था. कंपनी के इस उम्दा प्रदर्शन ने निवेशकों में उत्साह भरा है. ऐसे में आज देखना होगा कि ये शेयर क्या कमाल दिखाता है.
NCC
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 6% की वृद्धि के साथ 253.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. कंपनी की स्थिर प्रगति ने बाजार में सकारात्मक संदेश दिया है. इस पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें: एयरटेल में सिंगापुर की ये कंपनी घटाएगी हिस्सेदारी, बेचेगी 47 मिलियन से ज्यादा शेयर, आज होगी ब्लॉक डील
Crompton Greaves
पंखे और पंप बनाने वाली प्रमुख कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने Q4 में 22.5% की वृद्धि के साथ 169.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 138.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की यह उपलब्धि कंज्यूमर गुड्स क्षेत्र में मजबूती दर्शाती है.
PB Fintech
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका Q4 शुद्ध मुनाफा 184.1% बढ़कर 171 करोड़ रुपये हो गया. यह प्रदर्शन डिजिटल इंश्योरेंस क्षेत्र में कंपनी की बढ़ती ताकत को दिखाता है. ऐसे में ये स्टॉक भी आज फोकस में रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.