इस दिवाली पर रॉकेट बन सकते हैं ये 10 शेयर, 25 प्रतिशत तक की उड़ान के लिए तैयार! ब्रोकरेज ने बताया टारगेट

एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली के लिए 10 ऐसे शेयरों के नाम बताये हैं जो 25% तक रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती, जीएसटी राहत और टैक्स प्रोत्साहनों से इन शेयरों में तेज बढ़त होगी. ब्रोकरेज ने प्रत्येक शेयर का टारगेट प्राइस भी जारी किया है.

दिवाली के लिए शेयर Image Credit: canva

अगर आप दिवाली के लिए शेयरों की खरीदारी करना चाह रहे हैं लेकिन शेयर चुनने में दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने 10 ऐसे शेयरों के नाम बताये हैं जो इस दिवाली पर रॉकेट बन सकते हैं. इन शेयरों में 25 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती, जीएसटी में राहत और टैक्स प्रोत्साहनों से इन शेयरों में दोहरे अंकों में बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने इन शेयरों के टारगेट प्राइस भी बताये है. आइये पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.

ये रहे 10 शेयर

सभी शेयरों के करंट प्राइस 8 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे के हैं.

शेयर और टारगेट प्राइस

कंपनी का नाम टारगेट प्राइस (रुपये)अनुमानित बढ़त
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)1110 रुपये14 प्रतिशत
टीवीएस मोटर (TVS Motor)3975 रुपये13.2 प्रतिशत
इंडियन बैंक (Indian Bank)875 रुपये15.4 प्रतिशत
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)170 रुपये23.2 प्रतिशत
जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)720 रुपये15.5 प्रतिशत
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (National Aluminium Company)260 रुपये19.7 प्रतिशत
ओसवाल पंप्स (Oswal Pumps)970 रुपये25.2 प्रतिशत
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering)2105 रुपये22.5 प्रतिशत
सब्रॉस (Subros)1355 रुपये21.2 प्रतिशत
स्वराज इंजन (Swaraj Engines)5112 रुपये24.2 प्रतिशत
सोर्स- इकोनॉमिक टाइम्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल