अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत के निवेशकों के लिए बड़ी खबर! अब Zerodha की मदद से सीधे अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करना होगा बेहद आसान. भारत के अग्रणी स्टॉकब्रोकर Zerodha ने GIFT City के जरिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिससे निवेशक अपने Zerodha अकाउंट से ही अमेरिका की दिग्गज कंपनियों जैसे Apple, Tesla, और Amazon के शेयर खरीद सकेंगे. यह पहल भारतीय निवेशकों को वैश्विक बाजारों में निवेश का मौका देने के साथ-साथ टैक्स एफिशिएंसी और मुद्रा विविधता का लाभ भी देगी. GIFT City (Gujarat International Finance Tec-City) एक ऑफशोर वित्तीय केंद्र है, जो विदेशी निवेश को सरल और सुरक्षित बनाता है. Zerodha का यह कदम भारत में ग्लोबल इन्वेस्टिंग को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल भारतीय निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में अंतरराष्ट्रीय विविधता लाने और दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण में मदद करेगी. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी. अभी देखें…
More Videos
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़
RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स
₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच




