घर में है CCTV तो रहें सतर्क, लीक हो सकती है पर्सनल मोमेंट्स, ठग कर सकते हैं पैसे की वसूली
CERT-In ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अब घरों के CCTV कैमरों को हैक कर रहे हैं. वे लोगों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और पैसों की मांग करते हैं. पहले साइबर ठग केवल धोखाधड़ी से पैसे उड़ाते थे, लेकिन अब वे डिजिटल निजता पर भी हमला कर रहे हैं. यह एक गंभीर और बढ़ता खतरा है.
CERT-In ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अब घरों के CCTV कैमरों को हैक कर रहे हैं. Image Credit: FREE PIK
CCTV Camera Hacking: साइबर अपराध भारत में आम होता जा रहा है. अपराधी तरह-तरह के नए हथकंडे अपनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. पहले ये केवल ठगी से आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब ये लोगों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहे हैं. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है कि हैकर घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे हैक कर उनका डेटा चुरा रहे हैं और लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं.
कैसे हैक होता है CCTV कैमरा
- Default Password का इस्तेमाल
बहुत सारे लोग अपने CCTV कैमरों का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड (जैसे admin/1234) नहीं बदलते.इसी का फायदा उठा कर के हैकर इंटरनेट पर स्कैन करके ऐसे कैमरे ढूंढ लेते हैं जिनमें लॉगिन करना आसान होता है. - Unsecured Mobile Apps / Cloud Access
CCTV कैमरे से जुड़ी ऐप अगर सुरक्षित नहीं होती, तो हैकर उसके जरिए लाइव फुटेज तक पहुंच सकते हैं. - Public IP से सीधा एक्सेस
- कई कैमरे पब्लिक IP से जुड़े होते हैं और पोर्ट फॉरवर्डिंग ऑन रहती है. इससे हैकर ब्राउज़र या स्क्रिप्ट के जरिए सीधे कैमरा एक्सेस कर लेते हैं.
- Phishing या Fake Tech Support
- स्कैमर्स लोगों को कॉल कर के खुद को कंपनी का टेक्निकल सपोर्ट बताते हैं और कहते हैं कि कैमरा अपडेट करना है. फिर वे रिमोट एक्सेस ऐप (जैसे AnyDesk) डाउनलोड करवाते हैं और मोबाइल या कंप्यूटर का कंट्रोल ले लेते हैं.
CCTV स्कैम के आम तरीके
चोरी की रिकॉर्डिंग से ब्लैकमेल
- हैकर निजी रिकॉर्डिंग निकालकर पीड़ित को ब्लैकमेल करते हैं.
- नकली सर्विस कॉल
फर्जी कॉल करके लोगों से कहते हैं कि आपका कैमरा एक्सपायर हो गया है, अपडेट के लिए पैसे भेजें. - सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी
लोग डर के कारण पैसे भेज देते हैं, जबकि कई बार वीडियो नकली भी होते हैं.
ये भी पढ़ें- कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से पूरा सिस्टम हो सकता है हैक
कैसे करें बचाव
- कैमरे का पासवर्ड बदलें और मजबूत बनाएं.
- 2FA (Two-Factor Authentication) ऑन करें.
- कैमरा ऐप्स सिर्फ ऑफिशियल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.
- अनजान कॉल या टेक सपोर्ट से सावधान रहें.
- राउटर और नेटवर्क को सुरक्षित रखें.