घर में है CCTV तो रहें सतर्क, लीक हो सकती है पर्सनल मोमेंट्स, ठग कर सकते हैं पैसे की वसूली

CERT-In ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अब घरों के CCTV कैमरों को हैक कर रहे हैं. वे लोगों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और पैसों की मांग करते हैं. पहले साइबर ठग केवल धोखाधड़ी से पैसे उड़ाते थे, लेकिन अब वे डिजिटल निजता पर भी हमला कर रहे हैं. यह एक गंभीर और बढ़ता खतरा है.

CERT-In ने चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी अब घरों के CCTV कैमरों को हैक कर रहे हैं. Image Credit: FREE PIK

CCTV Camera Hacking: साइबर अपराध भारत में आम होता जा रहा है. अपराधी तरह-तरह के नए हथकंडे अपनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. पहले ये केवल ठगी से आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब ये लोगों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहे हैं. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है कि हैकर घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे हैक कर उनका डेटा चुरा रहे हैं और लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं.

कैसे हैक होता है CCTV कैमरा

CCTV स्कैम के आम तरीके

चोरी की रिकॉर्डिंग से ब्लैकमेल

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से पूरा सिस्टम हो सकता है हैक

कैसे करें बचाव