IOC Dividend: इंडियन ऑयल ने घोषित की डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, हर शेयर पर मिलेंगे 3 रुपये
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के साथ ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. IOC की तरफ से बीएसई को दी गई फाइलिंग के मुताबिक डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त, 2025 तय की गई है.

इंडियन ऑयल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये शेयरहोल्डर्स को बताया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 3 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके साथ ही इस डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त, 2025 तय की गई है. इस तरह वे शेयरहोल्डर जिनके पास 8 अगस्त, 2025 को IOC का शेयर होगा, वे डिविडेंड के पात्र होंगे. IOC ने फाइलिंग में बताया कि 26 जून कंपनी की बोर्ड मीटिंग में हुई. डिविडेंड को अंतिम मंजूरी AGM में दी जाएगी.
डिविडेंड भुगतान की तारीख
IOC की बोर्ड बैठक में यह भी तय किया गया है कि डिविडेंड का भुगतान AGM के डिक्लेरेशन के 30 दिनों के अंदर किया जाएगा. इसका मतलब है कि पात्र निवेशकों को अगस्त से सितंबर 2025 के दौरान प्रति शेयर 3 रुपये का कैश डिविडेंड दिया जाएगा.
इंडियन ऑयल का डिविडेंड इतिहास
इंडियन ऑयल ने पिछले कई वर्ष से लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. वहीं 2022-23 में कुल 8 रुपये का डिविडेंड दो किश्तों में दिया था. जबकि, 2021-22 में 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 1:2 बोनस शेयर और 2.40 रुपये का डिविडेंड दिया था. यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों को बढ़िया रिटर्न देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
शेयर प्राइस और मार्केट कैप
आज इंडियन ऑयल के शेयर 2.92 फीसदी तेजी के साथ 146.20 रुपये पर बंद हुए. इससे पहले बुधवार को शेयर प्राइस 142.05 रुपये रहा था. BSE के डाटा के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 2,06,452.51 करोड़ रुपये है. इंडियन ऑयल एक महारत्न कंपनी है और BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है.
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह डिविडेंड?
अगर आप इंडियन ऑयल के शेयर होल्डर हैं या निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको भी इस डिविडेंड का फायदा मिल सकता है. अगर आपको इसका फायदा लेना है, तो 8 अगस्त, 2025 से पहले यह शेयर अपने पोर्टफोलियो में रखना होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tejas और Make-in-India से HAL को मिलेगी नई ऊंचाई, ब्रोकरेज बुलिश, 32% भाग सकता है शेयर

BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके
