SBI के नाम पर आ गया Deepfake, बड़े अधिकारी और सेलिब्रिटी का यूज, ऐसे हो रही है ठगी
ऑनलाइन स्कैमर्स अब AI तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने लगे हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर उसके टॉप अधिकारियों के Deepfake वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें फर्जी निवेश योजनाएं दिखाई जा रही हैं. बैंक ने साफ कहा है कि ऐसी किसी स्कीम से उसका कोई लेना-देना नहीं है और लोग सतर्क रहें.
Deepfake Scam SBI Alert: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है. स्कैमर्स नई तकनीकों का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई चुरा रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करते हुए ठग डीपफेक वीडियो, AI-आधारित वॉइस क्लोनिंग और सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए लोगों को धोखा दे रहे हैं. इसी को देखते हुए स्टेट बैंक ने ऑफ इंडिया ने अपने कस्टमर को अलर्ट जारी करने हुए बताया है कि कुछ स्कैमर डीपफेक वीडियो का यूज कर के कस्टमर को फ्रॉड का शिकार बना रहे है.
SBI ने जारी किया चेतावनी
बैंक ने अपने सभी ग्राहकों और आम जनता को आगाह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर बैंक के टॉप प्रबंधन के डीपफेक वीडियो जारी किए जा रहे हैं, जिसमें अधिकारी कुछ निवेश योजनाओं की शुरुआत या समर्थन का दावा करते हैं. इन वीडियो में लोगों को योजनाओं में निवेशों के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
बैंक ने कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि SBI या उसके कोई भी शीर्ष अधिकारी किसी भी ऐसी निवेश योजना को लॉन्च या समर्थन नहीं करते हैं, जो अधिक रिटर्न का वादा करती हो. इसलिए, जनता से अनुरोध है कि ऐसे डीपफेक वीडियो से सावधान रहें और इनके झांसे में न आएं.
ये भी पढ़ें- घर में है CCTV तो रहें सतर्क, लीक हो सकती है पर्सनल मोमेंट्स, ठग कर सकते हैं पैसे की वसूली
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो Deepfake है
- चेहरे की अजीब गतिविधियों पर ध्यान दें, जैसे असामान्य पलक झपकाना या ठीक से लिप-सिंक न होना.
- आवाज सुनें, अगर आवाज असामान्य लगे या व्यक्ति से मेल न खाए, तो सतर्क रहें.
- लाइटिंग या शैडो अगर अजीब लगे, तो शक करें.
- वीडियो को ऑनलाइन सर्च करें, देखें कि वह किसी विश्वसनीय स्रोत से है या नहीं.
- किनारों पर धुंधलापन, बैकग्राउंड का अजीब होना, जैसे संकेत पहचानें.
- डीपफेक पहचानने वाले टूल्स का उपयोग करें.