111 रुपये प्राइस बैंड… 135 शेयरों का लॉट, इस IPO को पहले दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, जान लीजिए GMP
Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी भारत में फसल सुरक्षा प्रोडक्ट्स, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक पदार्थ बनाने के व्यवसाय में लगी हुई है. इस पब्लिक इश्यू के शेयर ग्रे मार्केट में भी कारोबार कर रहे हैं. IPO का GMP कितना है, जान लीजिए.

Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन 42 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 0.71 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.05 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 0.27 गुना सब्सक्राइब किया गया. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड का IPO 160 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू, प्रमोटर ओम प्रकाश अग्रवाल (HUF) और संजय अग्रवाल (HUF) द्वारा 36.03 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 65 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं की जरूरतों के लिए, 34.12 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए, 14 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी भारत में फसल सुरक्षा प्रोडक्ट्स, पौधों के पोषक तत्वों और जैविक पदार्थ बनाने के व्यवसाय में लगी हुई है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज IPO का प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 135 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 14,175 रुपये है. एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,985 रुपये निवेश करने होंगे.
एंकर निवेशकों से जुटाए हैं पैसे
सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने एंकर निवेशकों से 58.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ एंकर बोली की तारीख 25 जून 2025 थी.
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज IPO का GMP
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 11 रुपये है. 111 रुपये के प्राइस बैंड के साथ इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 122 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर 9.91 फीसदी का मुनाफा लिस्टिंग के दिन हो सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

252 रुपये में मिलेगा इस शिपिंग कंपनी का शेयर, 410 करोड़ के IPO पर SBI सिक्योरिटीज ने दी ये सलाह

₹35 से ₹2.5 हुआ GMP, दूसरे दिन भी सुस्त रहा ₹1540 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन

Regaal Resources IPO पर फिदा निवेशक, पहले दिन दोपहर तक सब्सक्रिप्शन 3 गुना पार, GMP भी दमदार
