भारत में सस्ता हुआ X Premium! एलन मस्क ने 47% तक कम किया सब्सक्रिप्शन रेट, देखें नया प्राइस लिस्ट
एलन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में Premium Plans की कीमतों में 47 फीसदी तक की कटौती की. कंपनी ने ये कटौती एक्स के तीन प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लेकर किया है. जानिए नए प्लान्स और उनके फीचर्स.
Elon Musk Slashes X Premium Prices: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने X Premium सब्सक्रिप्शन के दामों में जबरदस्त कटौती की है. कीमतों में यह बदलाव भारत जैसे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेट बाजार में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के मकसद से किया गया है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्लान्स के भाव में क्या बदलाव किया है.
कितनी हुई कटौती?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला मौका है जब कंपनी ने अपने सभी तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स- Basic, Premium और Premium+ के दामों में बदलाव किया है. बदलाव के बाद नया भाव-
- Basic Plan: अब 170 रुपये प्रति माह या 1,700 रुपये प्रति वर्ष, पहले 244 रुपये प्रति माह या 2,591 रुपये प्रति वर्ष था. यानी बेसिक प्लान में कंपनी ने 30 फीसदी की कटौती की है.
- Premium Plan: अब 427 रुपये प्रति माह या 4,272 रुपये प्रति वर्ष, पहले 650 रुपये प्रति माह या 6,800 रुपये प्रति वर्ष. यानी प्रीमियम प्लान के भाव में तकरीबन 34 फीसदी की कटौती हुई.
- Premium+ Plan: अब 2,570 रुपये प्रति माह या 26,400 रुपये प्रति वर्ष, पहले 3,470 रुपये प्रति माह या 34,340 रुपये प्रति वर्ष. यानी प्रीमियम प्लस प्लान के दाम में 26 फीसदी की कटौती की गई.
मोबाइल ऐप्स पर ये दाम कुछ ज्यादा है क्योंकि कंपनी Google और Apple की इन-ऐप कमीशन फीस भी जोड़कर लेती है.
क्या है X Premium के फीचर्स?
- Basic Plan: पोस्ट एडिट करना, लंबे वीडियो अपलोड, रिप्लाई में प्राथमिकता, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और ऐप कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स.
- Premium Plan: ब्लू टिक, कम ऐड्स, क्रिएटर टूल्स (X Pro, एनालिटिक्स), और एआई मॉडल Grok की ज्यादा लिमिट्स.
- Premium+ Plan: पूरी तरह ऐड-फ्री एक्सपीरियंस, सबसे बड़ा रिप्लाई बूस्ट, आर्टिकल लिखने की सुविधा और रियल-टाइम ट्रेंड्स तक एक्सेस.
क्यों जरूरी है सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू?
एलन मस्क ने X की आमदनी को सिर्फ एड्स पर निर्भर रखने के बजाय सब्सक्रिप्शन से भी कमाई बढ़ाने की रणनीति बनाई है. हालांकि, अभी भी सब्सक्रिप्शन से कंपनी की कमाई का हिस्सा काफी हद तक छोटा है. दिसंबर 2024 तक मोबाइल इन-ऐप परचेज के जरिए कंपनी ने करीब 16.5 मिलियन डॉलर की कमाई की. X Premium की कीमतों में यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब मस्क की AI कंपनी xAI ने हाल ही में अपना नया AI मॉडल Grok 4 लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें- चोरी हुआ मोबाइल भी मिलेगा वापस, अब तक मिल गए 1812, जानें कैसे उठाएं फायदा