दो कैंचियों ने मिलकर मचाई तबाही, 36 उड़ानें रद्द; 200 हुईं लेट
जापान के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर कैंची गायब होने की सूचना मिली, जिसके कारण 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
जापान के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो कैंचियां गायब होने की सूचना मिली. इसके कारण 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 200 से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ. सुरक्षित इलाका, सख्त प्रोटोकॉल के लिए मशहूर एयरपोर्ट पर तब अफरा-तफरी मच गई जब एक दुकान से कैंचियां गायब होने की खबर मिली. फिर शुरू हुआ तलाशी का सिलसिला. इस दौरान 2 घंटों तक सुरक्षा जांच को रोक दिया गया. सुरक्षा जांच रोकने की वजह से भारी भीड़ लग गई, लोगों को लंबी कतार में लगना पड़ा. कई यात्रियों को वापस कर दिया गया.
उस दिन भीड़ होने की वजह भी खास थी, क्योंकि लोग ओबोन की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. ओबोन जापान में पूर्वजों के सम्मान में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक त्योहार है. परेशानी झेल रहे कई यात्रियों ने निराशा भी व्यक्त की, और भविष्य में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि हमारे पास इंतजार करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बारे में थोड़ा और सावधान रहेंगे.
एक दूसरे यात्री ने कहा कि इन दिनों चिंता करने के लिए बहुत सी चीजें हैं… यह कभी खत्म नहीं होता. और जब तक मैं घर नहीं पहुंच जाता हूं, मुझे सुरक्षित महसूस नहीं होता.आखिरकार लापता कैंची उसी दुकान में मिली जहां गायब हुई थी, जिससे दुर्भावनापूर्ण इरादे की चिंता दूर हो गई. जापानी प्रसारक एनएचके के अनुसार, कैंची मिलने की पुष्टि में देर हुई क्योंकि हवाई अड्डा प्रशासन यह कन्फर्म करना चाहता था कि वह कैंची वही गायब हुई कैंची ही थी.
लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एवं टूरिज्म मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डे से जुड़ी घटना के कारण की जांच करने को कहा गया है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो. 1988 में शुरू हुआ न्यू चिटोसे होक्काइडो का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. 2022 में 15 मिलियन यात्रियों ने यहां से यात्रा की थी. उत्तरी जापान में यह एक महत्वपूर्ण गेटवे के रूप में काम करता है.