7-सीटर फैमिली कार की तलाश? Triber से लेकर Ertiga तक… जानें कौन सी कार आपके बजट में फिट; देखें लिस्ट

अगर आप ऐसी कार की तलाश में हैं जिसमें पूरा परिवार आराम से बैठ सके, लंबी यात्राओं में भी दिक्कत न हो और वह आपके बजट में भी फिट बैठे तो रेनॉ ट्राइबर सबसे बेहतर ऑप्शन है. कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए, तो मारुति अर्टिगा सबसे उपयुक्त है. SUV लुक चाहिए तो सिट्रोन एयरक्रॉस, और ब्रांड वैल्यू पसंद है तो टोयोटा रुमियॉन लें. आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के लिए किया क्लैविस एक शानदार चॉइस है.

7-सीटर फैमिली कार की तलाश? Image Credit: Money 9 Live

7 Seater Car: अगर आप ऐसी कार की तलाश में हैं जिसमें पूरा परिवार आराम से बैठ सके, लंबी यात्राओं में भी दिक्कत न हो और वह आपके बजट में भी फिट बैठे तो भारत में कई ऐसी किफायती 7-सीटर कारें मौजूद हैं. 12 लाख रुपये से कम कीमत में ये कारें बेहतरीन स्पेस, अच्छा माइलेज, कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती हैं. यहां हम आपको भारत की 5 सबसे सस्ती 7-सीटर कारों के बारे में विस्तार से बताने जा रहें है.

रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber)

रेनॉ ट्राइबर इस समय भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है. हाल ही में इसके फेसलिफ्ट मॉडल में नई लुक और बेहतर इंटीरियर दिया गया है. छोटी फैमिली हो या कॉलेज जाने वाले बच्चे हर किसी के लिए यह एक बढ़िया, बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

मारुति अर्टिगा लंबे समय से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर में से एक है. इसका इंजन भरोसेमंद है, माइलेज अच्छा है और मेंटेनेंस बहुत कम है. इसमें पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन मिलते हैं.

सिट्रोन एयरक्रॉस (Citroen Aircross)

सिट्रोन एयरक्रॉस उन लोगों के लिए है जो 7-सीटर फॉर्मेट में SUV का लुक और आराम चाहते हैं. इसका सस्पेंशन बहुत अच्छा है और पेट्रोल इंजन काफी दमदार है.

टोयोटा रुमियॉन (Toyota Rumion)

अगर आप टोयोटा ब्रांड की सुरक्षा और विश्वास चाहते हैं तो रुमियॉन एक शानदार ऑप्शन है. यह दिखने में अर्टिगा जैसी है, लेकिन टोयोटा की वारंटी और बिल्ट क्वालिटी इसे और बेहतर बनाती है. इसमें CNG ऑप्शन भी मिलता है.

किया क्लैविस (Kia Clavis)

किया क्लैविस उन लोगों के लिए बनाई गई है जो स्टाइल और तकनीक को पसंद करते हैं. इसकी लुक बहुत शार्प है और केबिन में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

कौन-सी 7-सीटर आपके लिए बेस्ट है?

अगर आपका बजट कम है, तो रेनॉ ट्राइबर सबसे बेहतर ऑप्शन है. कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए, तो मारुति अर्टिगा सबसे उपयुक्त है. SUV लुक चाहिए तो सिट्रोन एयरक्रॉस, और ब्रांड वैल्यू पसंद है तो टोयोटा रुमियॉन लें. आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के लिए किया क्लैविस एक शानदार चॉइस है. ये सभी कारें फैमिली और ट्रैवल दोनों जरूरतों को पूरा करती हैं. वह भी 12 लाख रुपये से कम कीमत में.

यह भी पढ़ें: इस छुटकू कंपनी को RVNL से मिले दो बड़े ऑर्डर, फिर भी शेयर सुस्‍त, क्‍या बदलेगी 10 रुपये से सस्‍ते इस स्‍टॉक की किस्‍मत