ऑटो सेक्टर में हलचल भरा रहा ये हफ्ता, टाटा पंच फेसलिफ्ट से लेकर महिंद्रा XEV 9S तक इन गाड़ियों ने बढ़ाई रौनक

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहा, जहां किफायती, इलेक्ट्रिक और लग्जरी सेगमेंट में एक साथ कई बड़े अपडेट देखने को मिले. Tata Punch facelift 2026 ने नए फीचर और iTurbo इंजन के साथ एंट्री की, जबकि Bajaj Chetak C25 ने किफायती EV विकल्प पेश किया. वहीं, Mahindra XEV 9S ने इलेक्ट्रिक SUV बाजार में हलचल बढ़ा दी है.

ऑटो सेक्टर Image Credit: money9live.com

Auto sector: ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिहाज से यह सप्ताह काफी अहम रहा. एक तरफ किफायती सेगमेंट में नए अपडेट देखने को मिले, वहीं दूसरी ओर लग्जरी और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कई बड़े लॉन्च और घोषणाएं हुईं. देश की प्रमुख ऑटो कंपनियों ने अपनी रणनीति के तहत SUV, EV और टू-व्हीलर सेगमेंट को मजबूती देने पर फोकस किया है. इस हफ्ते 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट, बजाज चेतक C25, मर्सिडीज-बेंज EQS Celebration Edition, मर्सिडीज-Maybach GLS और महिंद्रा XEV 9S जैसे नाम चर्चा में रहे.

2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट

Tata Motors ने भारत में 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट को पेश किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 5.59 लाख रुपये रखी गई है. अपडेटेड मॉडल में पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव नया 1.2 लीटर iTurbo पेट्रोल इंजन है, जो मौजूदा पेट्रोल और CNG विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. सेफ्टी के मोर्चे पर 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग इसे सेगमेंट में और मजबूत बनाती है. मिड-जेनवरी से इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है.

बजाज चेतक C25

Bajaj Auto ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए बजाज चेतक C25 लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 91,399 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. इसमें 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक चार्ज में लगभग 113 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. मेटल बॉडी, नियो-रेट्रो डिजाइन और 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर इसे डेली अर्बन कम्यूट के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं.

मर्सिडीज-बेंज EQS और Maybach GLS

Mercedes-Benz ने भारत में EQS Celebration Edition SUV लॉन्च की है. पांच-सीटर वेरिएंट की कीमत लगभग 1.34 करोड़ रुपये और सात-सीटर वेरिएंट की कीमत करीब 1.48 करोड़ रुपये रखी गई है. इसमें 122 kWh की बैटरी, 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव और लग्जरी फीचर दिए गए हैं.

वहीं, Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition की एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.10 करोड़ रुपये है. इसमें 4.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 557 हॉर्सपावर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही, इसमें बेहद प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर शामिल हैं.

महिंद्रा XEV 9S और अन्य अपडेट

Mahindra ने नई ऑल-इलेक्ट्रिक सात-सीटर SUV XEV 9S से पर्दा उठाया है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 19.95 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इसके अलावा, Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर और Honda का नया H Mark लोगो भी इस हफ्ते चर्चा में रहा.

यह भी पढ़ें: Nissan Gravite MPV भारत में अगले हफ्ते होगी लॉन्च, Triber प्लेटफॉर्म पर नई 7-सीटर; मार्च से डिलीवरी