Auto9 Awards 2026: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देश की तरक्की की रीढ़, बोले TV9 नेटवर्क के MD & CEO बरुण दास

दिल्ली से शुरू हुए प्रतिष्ठित Auto9 Awards 2026 में TV9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बरुण दास ने अपने ओपनिंग एड्रेस के जरिए कार्यक्रम की मजबूत शुरुआत की. अपने संबोधन में उन्होंने भारत की ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी इंडस्ट्री में हो रहे बड़े बदलावों, इनोवेशन और इस सेक्टर के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान पर विस्तार से बात की.

बरुण दास ने कहा कि Auto9 Awards का मकसद केवल अवॉर्ड देना नहीं, बल्कि उन प्रोडक्ट्स, आइडियाज, इनोवेशन और लीडर्स को पहचान देना है जो भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के भविष्य को आकार दे रहे हैं. TV9 नेटवर्क इस मंच के जरिए ऑटो सेक्टर की उपलब्धियों, नई तकनीकों, EV, कनेक्टेड मोबिलिटी और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को देश के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Auto9 Awards 2026 की एक्सक्लूसिव कवरेज, प्रेरणादायक भाषण और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें TV9 नेटवर्क के साथ.