Mahindra & Mahindra ने खेल बदल दिया, ₹13.66 लाख में XUV 7XO, फीचर्स में प्रीमियम SUVs को सीधी टक्कर

भारतीय SUV बाजार में Mahindra & Mahindra ने एक बार फिर बड़ा दांव खेल दिया है. XUV700 की जबरदस्त सफलता के बाद कंपनी ने Mahindra XUV 7XO को लॉन्च किया है, जो सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं बल्कि डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में नया बेंचमार्क सेट करती है. ₹13.66 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आने वाली XUV 7XO में segment-first coast-to-coast ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 540-डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS with dynamic visualisation, DAVINCI सस्पेंशन और Dolby Atmos साउंड एक्सपीरियंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इंटीरियर को पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक टच दिया गया है, जबकि एक्सटीरियर में SUV को ज्यादा मस्क्युलर और प्रीमियम लुक मिलता है. सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में XUV 7XO सीधे तौर पर Creta, Seltos और Safari जैसी SUVs को चुनौती देती है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह SUV मिड-साइज सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित हो सकती है.