देश में कटे 12000 करोड़ के चालान, ट्रक पर 2 लाख का फाइन, गुरुग्राम में रोज 4500 फंसे, पढ़ें चालान चालीसा

CARS24 चालान रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2024 में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 12,000 करोड़ रुपये के चालान काटे गए हैं, लेकिन इनमें से 9,000 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं. इस सर्वे में पाया गया कि 49% लोगों का चालान ओवर-स्पीडिंग के लिए कटता है. कई ऐसे मामले हैं जो आपको चौंका देंगे...

चालान चालीसा Image Credit: Money9live/Canva

Cars24 Challan Report 2025: हाल में आई CARS24 चालान रिपोर्ट 2025 में कई सारे चौंकाने वाले आंकड़े और तथ्य सामने आए हैं. इस रिपोर्ट को द ग्रेट इंडियन चालान क्राइसिस का नाम दिया गया है. इसमें बताया गया कि 2024 में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर करीब 12,000 करोड़ के चालान काटे गए थे लेकिन इनमें से 9,000 करोड़ अब भी बकाया हैं. इसमें कई ऐसे चौंकाने वाली बातें और दिलचस्प चीजें भी जानने को मिलेगी… चलिए देखते हैं.

कितने लोग करते हैं नियमों का पालन?

कार्स24 का ये सर्वे 1000 लोगों के साथ किया गया है. इनमें से 43.9% लोग नियमों का पालन हर हाल में करते हैं, फिर पुलिस हो या न हो. 31.2% लोग पुलिस दिखने पर ही सुधरते हैं और 51.3% सिर्फ तभी सतर्क रहते हैं जब ट्रैफिक पुलिस दिखती है. इन्हीं में से 47% लोग कैमरे से नहीं डरते, 36.8% लोगों को अगर कैमरा दिख जाए तो वे ध्यान से चलते हैं.

सबसे ज्यादा लोग किस तरह के नियम तोड़ते हैं?

मामले जो आपको चौंका देंगे

कहां है बड़ी दिक्कत?

2024 में 12,000 करोड़ चालानों में से 75% बकाया हैं. यह कानून को कमजोर नहीं दिखाता बल्कि यह बताता है कि लोग ट्रैफिक नियमों को कितनी गंभीरता से लेते हैं.

क्या बदलाव किए जा सकते हैं?

केवल 7% लोगों के पास कार

बता दें कि, भारत की 140 करोड़ आबादी में से केवल 7.86% के पास कारें हैं. कुल 11 करोड़ वाहन हैं. इनमें से 8 करोड़ फोर व्हीलर और 35 करोड़ टू व्हीलर हैं. इनमें से 55% फोर-व्हीलर्स और 45% टू-व्हीलर्स पर चालान कटता है.

2024 में 8 करोड़ चालान जारी हुए यानी लगभग हर दूसरे वाहन पर कम से कम एक बार जुर्माना लगाया गया.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि भारत में जितना फाइन इकट्ठा हुआ है वो कुछ छोटे देशों की GDP से भी ज्यादा है जबकि ज्यादातर लोग चालान भरते नहीं हैं.