Toll New Rule 2026: टोल नहीं चुकाया तो अटक जाएंगे गाड़ी के कागज, FASTag को लेकर सरकार का फैसला
केंद्र सरकार ने FASTag और टोल वसूली से जुड़े नियमों को और सख्त कर दिया है। Central Motor Vehicles Rules, 2026 के तहत लागू किए गए नए नियमों के मुताबिक, अगर किसी वाहन ने टोल टैक्स नहीं चुकाया तो उसके जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर सीधा असर पड़ेगा। अब ऐसे वाहनों के लिए NOC (No Objection Certificate), Fitness Certificate और National Permit जारी नहीं किए जाएंगे।
FASTag से जुड़ा नया नियम क्या है?
सरकार का कहना है कि कई बार वाहन टोल प्लाजा से निकल जाते हैं लेकिन FASTag में बैलेंस कम होने या तकनीकी कारणों से टोल की रकम कट नहीं पाती। अब ऐसी स्थिति में टोल की बकाया राशि को सीधे VAHAN Portal पर उस वाहन के रिकॉर्ड से जोड़ दिया जाएगा। यानी टोल न चुकाने का असर अब सिर्फ FASTag तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गाड़ी के सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा।
किन वाहनों पर पड़ेगा असर?
यह नया नियम सिर्फ कार या बाइक तक सीमित नहीं है। इसका असर:
कार और बाइक
ट्रक और बस
टैक्सी और अन्य कमर्शियल व्हीकल्स
सभी पर लागू होगा। खासतौर पर कमर्शियल वाहनों के लिए यह नियम ज्यादा अहम है, क्योंकि National Permit और Fitness Certificate के बिना उनका संचालन संभव नहीं होगा।
डॉक्यूमेंट्स क्यों हो सकते हैं कैंसिल?
अगर किसी वाहन के नाम पर टोल बकाया दर्ज है, तो:
NOC जारी नहीं होगी, यानी गाड़ी को किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर या री-रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आएगी
Fitness Certificate रिन्यू नहीं होगा, जिससे कमर्शियल वाहन सड़क पर नहीं चल पाएंगे
National Permit रोका जा सकता है, जो इंटर-स्टेट संचालन के लिए जरूरी होता है
सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
सरकार का मकसद टोल वसूली को पारदर्शी बनाना और टोल चोरी को रोकना है। इसके साथ ही MLFF (Multi Lane Free Flow) जैसे नए टोल सिस्टम को सुचारू रूप से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि बिना रुके टोल कटे और कोई भी भुगतान से न बचे।
वाहन मालिकों को क्या करना चाहिए?
FASTag में हमेशा पर्याप्त बैलेंस रखें
टोल कटने का SMS और FASTag स्टेटस चेक करते रहें
VAHAN Portal पर समय-समय पर वाहन का रिकॉर्ड देखें
अगर किसी वजह से टोल नहीं कटा है, तो उसे जल्द से जल्द क्लियर कराएं
सरकार के इस नए नियम से साफ है कि टोल न चुकाना अब हल्के में लेने वाली बात नहीं रहेगी। लापरवाही सीधे आपके वाहन के कागजात और सड़क पर चलने की अनुमति पर भारी पड़ सकती है।