Harley-Davidson ने किया Royal Enfield पर वार! X440 की कीमत 25000 तक कम; स्पोर्ट्स क्रूजर मार्केट में हंगामा!

Harley-Davidson X440 में वही 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अपनी स्मूथ परफॉर्मेंस और टॉर्क-फ्रेंडली नेचर के लिए जाना जाता है. यह इंजन 6,000rpm पर 27 bhp की पावर और 4,000rpm पर 38 Nm का दमदार टॉर्क पैदा करता है.

हार्ले-डेविडसन बाइक्स भारतीय बाजार में सस्ती Image Credit: www.harley-davidson.com

Harley-Davidson X440 gets cheaper: Harley-Davidson ने अपनी लोकप्रिय और भारत में सबसे किफायती बाइक X440 की कीमतें कम कर दी हैं, जिससे यह मॉडल अब और ज्यादा आकर्षक हो गया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब X440 सिर्फ दो वेरिएंट Vivid और S में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि पहले आने वाला बेस Denim वेरिएंट पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

कीमतों में कटौती के बाद Vivid वेरिएंट की नई कीमत 234500 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले से ₹20,000 कम है. वहीं S वेरिएंट में ₹24,600 की कमी की गई है, जिसके बाद उसकी कीमत ₹2,54,900 (एक्स-शोरूम) रह गई है. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इन नई कीमतों के बावजूद बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव या डिजाइन अपडेट नहीं किया गया है.

Vivid और S वेरिएंट में प्रमुख अंतर

दोनों वेरिएंट में सबसे बड़ा फर्क फीचर्स और प्रीमियम लुक से जुड़ा है. Vivid वेरिएंट थोड़े बेसिक सेटअप के साथ आता है और इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्रॉन्ज और मशीन्ड इंजन फिनिश जैसे हाई-एंड विजुअल एलिमेंट्स नहीं मिलते. इसके अलावा, इसमें कनेक्टेड फीचर्स भी उपलब्ध नहीं हैं. रंगों की बात करें तो Vivid वेरिएंट Mustard, Goldfish Silver, Metallic Thick Red और Metallic Dark Silver जैसे कई कलर ऑप्शन के साथ आता है. दूसरी तरफ S वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम दिखता है और इसमें केवल दो कलर Matte Black और Baja Orange दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट होने की वजह से इसमें स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स और बेहतर फिनिशिंग जैसे कुछ अतिरिक्त फायदे मिलते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Harley-Davidson X440 में वही 440cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अपनी स्मूथ परफॉर्मेंस और टॉर्क-फ्रेंडली नेचर के लिए जाना जाता है. यह इंजन 6,000rpm पर 27 bhp की पावर और 4,000rpm पर 38 Nm का दमदार टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है, जो गियर बदलते समय बाइक को और स्थिर और आसान बनाता है. राइडिंग के दौरान इसका एग्जॉस्ट नोट भी काफी रैसी और स्पोर्टी लगता है, जो बाइक की राइडिंग फील को और बढ़ाता है.

फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग

X440 एक मजबूत Trellis फ्रेम पर आधारित है, जो हाई-स्पीड स्टेबिलिटी और बेहतर कंट्रोल का भरोसा देता है. इस फ्रेम को 43mm KYB अपसाइड-डाउन फोर्क्स (फ्रंट) और 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स (रियर) सपोर्ट करते हैं. ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी पावरफुल है. आगे 320mm का बड़ा डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जिसके साथ ड्यूल-चैनल ABS भी दिया गया है, जो सेफ्टी को और बढ़ाता है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

फीचर्स की बात करें तो बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो S वेरिएंट में कनेक्टेड फीचर्स जैसे स्मार्ट अलर्ट और नेविगेशन सपोर्ट करता है. इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैम्प और ऑटोमेटिक हेडलैम्प जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: ₹12000 की SIP बना सकती है करोड़पति, इतने वर्षों तक करना होगा निवेश; समझ लीजिए पूरा गणित

Latest Stories

कार का केबिन फिल्टर जाम होते ही घट जाती है हीटर की क्षमता, समय पर सफाई न करने से बढ़ सकती है परेशानी

Sierra के दीवानों के लिए खुशखबरी, Tata ने इस SUV के टॉप-2 वैरिएंट्स को छोड़कर सबकी कीमतें की रिवील, देखें पूरी लिस्ट

वाइपर वॉशर से पानी नहीं आ रहा? नॉजल से लेकर मोटर तक ऐसे करें पूरी जांच; जानें कहां है प्रॉब्लम

e Vitara vs Curvv EV: 5-स्टार वाली EVs में किसने मारी बाजी? क्रैश टेस्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पावर, प्राइस और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो! Interceptor 650 हर मामले में कितनी फिट? खरीदने से पहले जानें ये 5 बड़ी बातें

क्रॉस पैटर्न से टाइट करें व्हील नट, वॉबलिंग और ब्रेक डैमेज से मिलेगी निजात; जानें सही तरीका