Hyundai ने Tucson को किया बंद, Luxury segment में नहीं दिखा पाई दम

Hyundai ने अपनी फ्लैगशिप प्रीमियम SUV Tucson को भारत में चुपचाप डिसकंटिन्यू कर दिया है. 2022 में लॉन्च हुई 4th-gen Tucson को कंपनी ने लगभग तीन साल बाद ही मार्केट से हटा दिया, क्योंकि इस मॉडल को भारतीय बाजार में वह ट्रैक्शन कभी नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. 30–40 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आने वाली Tucson को Hyundai ने CKD (Completely Knocked Down) रूट से असेंबल किया, जिसकी वजह से इसकी कीमतें BMW X1 और Audi Q3 जैसी luxury SUVs के काफी करीब पहुंच गईं. लेकिन Tucson के पास वह badge value नहीं थी जो इस प्राइस सेगमेंट के खरीदार आमतौर पर देखते हैं.

सबसे बड़ा झटका इसे Creta से मिला, जो Tucson से नीचे के सेगमेंट की SUV होते हुए भी लगभग 90 फीसदी फीचर्स बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करा रही थी. इससे Tucson buyers value proposition को लेकर convince नहीं हो पाए. नतीजा कम बिक्री, कमजोर डिमांड और प्रीमियम SUV segment में बढ़ती कंपटीशन. इसी कारण Hyundai ने Tucson को इंडिया लाइनअप से पूरी तरह हटा दिया है.