XUV700 के बाद अब XUV 7XO…Mahindra की नई चाल ने बढ़ा दी ऑटो सेक्टर में सनसनी; जानें क्या होगा अलग

Mahindra की नई प्रीमियम SUV को लेकर ऑटो सेक्टर में चर्चा तेज है. कंपनी ने नाम का खुलासा कर दिया है, और लॉन्च की तारीख भी तय हो चुकी है. क्या यह SUV ब्रांड की पिछली सफलता को पीछे छोड़ पाएगी? डिजाइन, तकनीक और रणनीति पर बड़े संकेत सामने आए हैं.

XUV 7XO Image Credit: auto.mahindra

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता Mahindra & Mahindra ने अपने अगले बड़े मॉडल का नाम सार्वजनिक कर दिया है. कंपनी ने प्रीमियम SUV सेगमेंट में उतरने वाली नई कार को XUV 7XO नाम दिया है, जिसे XUV700 का अगला चरण माना जा रहा है. खास बात यह है कि XUV700 ने महज चार साल में तीन लाख से ज्यादा ग्राहक बना लिए हैं, और अब उम्मीद है कि नया मॉडल इस सफलता को और आगे ले जाएगा.

कब होगा दुनियाभर में लॉन्च?

Mahindra ने XUV 7XO की ग्लोबल प्रीमियर तारीख भी तय कर दी है. यह मॉडल 5 जनवरी 2026 को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह कार डिजाइन, तकनीक, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के मामले में XUV700 से ज्यादा उन्नत होगी.

डिजाइन और ब्रांडिंग में बड़ा बदलाव

Mahindra ने बताया कि XUV 7XO न सिर्फ XUV700 की ताकतों को आगे बढ़ाएगी, बल्कि इसे भविष्य की SUV लाइन को परिभाषित करने वाला मॉडल भी बनाया गया है. इसमें नया डिजाइन, अपग्रेड फीचर्स और प्रीमियम अपील जोड़ी गई है. कंपनी का दावा है कि यह SUV “इंस्पायर करने और रोमांचित करने” के लिए बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: Meesho-Aequs IPO की लिस्टिंग से पहले बड़ा झटका? ढहने लगा GMP, निवेशक की बढ़ी बेचैनी; जानें क्या हैं संकेत?

नाम में भी रणनीति छिपी

Mahindra ने ‘XUV 7XO’ नाम का ट्रेडमार्क भी फाइल कर दिया है. यह उसी स्ट्रेटेजी की झलक है जिसके तहत XUV300 को XUV 3XO नाम दिया गया था. इतना ही नहीं, कंपनी ने ‘XUV 1XO’ और ‘XUV 5XO’ नाम भी रजिस्टर कराए हैं, इशारा साफ है कि आने वाले वर्षों में Mahindra की कई SUVs नए XO सीरीज के तहत आएंगी.

महिंद्रा के इस कदम से SUV मार्केट में एक नई उत्सुकता पैदा हो गई है. अब सभी की नजरें 2026 की शुरुआत पर हैं, जब XUV 7XO आखिर अपनी पहली झलक दिखाएगी.