Delhi Car Blast से ले लो सीख, कार बेची है या सेकंड हैंड कार खरीदी है तो आपके दरवाजे पर भी आ सकती है पुलिस!
Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुआ कार ब्लास्ट एक गंभीर आतंकी हमला माना जा रहा है. इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. इस केस ने देशभर के कार मालिकों को एक अहम सीख दी है. अगर आप अपनी कार बेच चुके हैं या बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पूरा पेपरवर्क करना बेहद जरूरी है. अक्सर लोग गाड़ी बेचकर सोच लेते हैं कि काम खत्म, लेकिन अगर RC ट्रांसफर नहीं हुआ तो गाड़ी रिकॉर्ड में आपके नाम पर ही रहती है. अगर वही गाड़ी किसी अपराध में इस्तेमाल हो जाए, तो पुलिस सीधे आपके दरवाजे पर पहुंच सकती है. इसलिए Form 29-30 जमा करना, RC ट्रांसफर कराना, इंश्योरेंस अपडेट कराना और सेल-परचेज एग्रीमेंट बनाना जरूरी है. थोड़ा सा समय बचाने के चक्कर में आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. इसलिए कार बेचते या खरीदते समय हर कागज़ पूरा कर लेना ही सबसे सुरक्षित कदम है.