बजट से ठीक पहले सरकार लेगी ये बड़ा फैसला?

बजट से पहले सरकार एक अहम फैसला ले सकती है. बजट से ठीक पहले सरकार एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाने की तैयारी में है. केंद्र सरकार इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI की अनुमति देने के लिए एक महत्वपूर्ण बिल संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने जा रही है. अभी FDI की सीमा सीमित है, लेकिन इसे पूरी तरह खोल देने से देश के बीमा उद्योग में भारी विदेशी निवेश, तेज कैपिटल इंफ्यूजन तकनीकी सहयोग और ग्लोबल कंपनियों की एंट्री को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. सरकार इस बिल को 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले विंटर सेशन के दौरान पेश करेगी. यह कदम इंश्योरेंस मार्केट को और मजबूत बना सकता है, खासतौर पर ऐसे समय में जब देश में बीमा पैठ बढ़ाने और सेक्टर को आधुनिक बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है. अगर यह बिल पास हो जाता है, तो यह बजट से पहले आने वाला सबसे बड़ा आर्थिक सुधार साबित हो सकता है और करोड़ों बीमा ग्राहकों सहित पूरे वित्तीय सेक्टर पर इसका सीधा असर पड़ेगा.