इंजन की लाइफ बढ़ानी है? ठंड में ऑयल बदलते समय यह स्टेप बिल्कुल भी न भूलें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

ठंड के मौसम में इंजन ऑयल बदलते समय की छोटी गलती इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑयल बदलवाने से पहले इंजन को 5 से 10 मिनट तक स्टार्ट कर चलाना जरूरी है. ठंड में ऑयल गाढ़ा हो जाता है और इंजन के अंदर चिपक जाता है. इंजन गर्म होने पर ऑयल पतला होता है और पुराना ऑयल पूरी तरह बाहर निकल आता है.

इंजन ऑयल Image Credit: Getty image

Engine oil: ठंड का मौसम आते ही गाड़ियों की देखभाल को लेकर सतर्कता और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है. खासतौर पर इंजन ऑयल बदलवाने के दौरान की गई छोटी-सी लापरवाही आगे चलकर बड़े खर्च और इंजन से जुड़ी दिक्कतों का कारण बन सकती है. बहुत से लोग सीधे सर्विस सेंटर पहुंचकर इंजन ऑयल बदलवा लेते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पहले एक बेहद जरूरी काम करना चाहिए, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

इंजन ऑयल बदलवाने से पहले क्या करें

अगर आप ठंड के मौसम में अपनी गाड़ी का इंजन ऑयल बदलवाने जा रहे हैं, तो सबसे पहले इंजन को 5 से 10 मिनट तक स्टार्ट करके चलने दें. यह काम सुनने में भले ही छोटा लगे, लेकिन इंजन की सेहत के लिए इसका महत्व बहुत बड़ा है. ठंड में गाड़ी स्टार्ट करते ही इंजन ऑयल गाढ़ा यानी थिक हो जाता है और इंजन के अंदरूनी पार्ट्स से चिपक जाता है.

ठंड में ऑयल क्यों हो जाता है गाढ़ा

कम तापमान में इंजन ऑयल का फ्लो धीमा हो जाता है. जब ऑयल ज्यादा थिक होता है, तो वह इंजन के कोनों, पाइप्स और पार्ट्स से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाता. अगर इसी हालत में ऑयल बदल दिया जाए, तो इंजन के अंदर काफी मात्रा में पुराना ऑयल बचा रह जाता है, जो नए ऑयल के साथ मिलकर उसकी क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है.

इंजन गर्म करने से क्या होता है फायदा

जब इंजन को कुछ मिनट तक चलाया जाता है, तो उसके अंदर का तापमान बढ़ता है. इससे इंजन ऑयल धीरे-धीरे पतला हो जाता है और आसानी से बहने लगता है. इस स्थिति में जब ऑयल निकाला जाता है, तो इंजन के अंदर चिपका हुआ पुराना ऑयल भी अच्छे से बाहर निकल आता है. इससे इंजन लगभग साफ हो जाता है और नया ऑयल बेहतर तरीके से काम कर पाता है.

इससे इंजन को क्या फायदे मिलते हैं

इंजन को पहले गर्म करने से कई बड़े फायदे होते हैं. सबसे पहला फायदा यह है कि इंजन ज्यादा साफ रहता है, क्योंकि पुराना ऑयल पूरी तरह बाहर निकल जाता है. दूसरा, नया ऑयल सही तरीके से लुब्रिकेशन करता है, जिससे इंजन के पार्ट्स पर अनावश्यक घिसावट नहीं होती. तीसरा और सबसे अहम फायदा यह है कि इंजन की लाइफ बढ़ती है, क्योंकि साफ और सही ऑयल इंजन को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है.

यह भी पढ़ें: स्टाइल, स्पीड और दमदार इंजन का कॉम्बो… NS200 खरीदने से पहले जान लें ये बातें