Angel One Q3 Results: तिमाही आधार पर मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा, बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और स्टॉक-स्प्लिट को दी मंजूरी
रिपोर्टेड EBDAT तिमाही-दर-तिमाही 24.8 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY26 में 324.6 करोड़ रुपये था. एंजल वन का कुल क्लाइंट बेस QoQ 4.8 फीसदी बढ़कर 35.7 मिलियन हो गया, जबकि ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन QoQ 0.5 फीसदी बढ़कर 1.75 मिलियन हो गया.
ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन ने गुरुवार 15 जनवरी को दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 26.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो Q2FY26 में 211.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 268.7 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का इस तिमाही में कंसोलिडेटेड कुल ग्रॉस रेवेन्यू Q3FY26 में 1,337.7 करोड़ रुपये रहा, जो Q2FY26 के 1,204.2 करोड़ रुपये से 11.1% ज्यादा है.
अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी
रिपोर्टेड EBDAT तिमाही-दर-तिमाही 24.8 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY26 में 324.6 करोड़ रुपये था, जबकि EBDAT मार्जिन Q3 में 39.4 फीसदी रहा, जो Q2 में 34.5 फीसदी था. इस बीच, कंपनी के बोर्ड ने FY26 के लिए प्रति शेयर 23 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है.
रिकॉर्ड डेट
इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी, 2026 है और डिविडेंड का पेमेंट 13 फरवरी, 2026 को या उससे पहले किया जाएगा. कंपनी के बोर्ड ने 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी है.
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के 1 मौजूदा इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, को कंपनी के 10 इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन/स्प्लिट को मंजूरी दे दी है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी.’
देशव्यापी बेस का मिल रहा सपोर्ट
ग्रुप CEO अंबरीश केंघे ने कहा, ‘हमारे डायरेक्ट और असिस्टेड चैनल मजबूत बने हुए हैं, जिन्हें 10,000 से ज्यादा APs और 11,000 से ज्यादा MFDs के देशव्यापी बेस का सपोर्ट मिल रहा है. हमने कमोडिटीज में अब तक के सबसे ज्यादा 35 मिलियन ऑर्डर और 1.7 ट्रिलियन डॉलर ADTO डिलीवर किए. हमारे उभरते हुए बिजनेस अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें मजबूत SIP मोमेंटम और क्रेडिट डिस्बर्समेंट में 56% QoQ बढ़ोतरी से सपोर्ट मिल रहा है, जो 7.1 अरब रुपये तक पहुंच गया है, जिससे 28 अरब की सालाना रन रेट बनती है.
Q3 में बिजनेस मेट्रिक्स
एंजल वन का कुल क्लाइंट बेस QoQ 4.8 फीसदी बढ़कर 35.7 मिलियन हो गया, जबकि ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन QoQ 0.5 फीसदी बढ़कर 1.75 मिलियन हो गया. भारत के डीमैट खातों में कंपनी की हिस्सेदारी QoQ 8 bps बढ़कर 16.5 फीसदी हो गई. वेल्थ मैनेजमेंट AUM QoQ 33.7 फीसदी बढ़कर 82.2 अरब रुपये हो गया. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का AUM QoQ 16.7 फीसदी बढ़कर 4.7 अरब रुपये हो गया.