Infosys की अमेरिकी बाजार में मांग बढ़ी, 10% उछला ADR, ब्रोकरेज ने दिया 29% अपसाइड टारगेट, स्टॉक पर रखें पैनी नजर
अमेरिकी बाजार से आए आंकड़े ने Infosys को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. विदेशी संकेत, ब्रोकरेज की नई राय और आने वाले कारोबारी सत्र की अहमियत पर बाजार की नजर है. अब सवाल यह है कि क्या ये संकेत घरेलू बाजार में भी असर दिखाएंगे.
Infosys Target price: आईटी सेक्टर के लिए बीते कुछ तिमाहियों से रिजल्ट सही नहीं रहा है. वैश्विक स्तर पर कंपनियों का खर्च दबाव में है, नए प्रोजेक्ट्स पर फैसले टल रहे हैं और मार्जिन पर भी लागत का असर दिख रहा है. ऐसे माहौल में जब Infosys Ltd ने FY26 के लिए अपनी ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाई, तो यह बाजार के लिए एक बड़ा संकेत माना गया है. नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्म्स ने Infosys के टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं, हालांकि BUY, HOLD जैसी राय अब भी बंटी हुई है.
अमेरिकी निवेशकों के बीच बढ़ी Infosys Share की दिलचस्पी
Infosys ने FY26 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 2–3 फीसदी से बढ़ाकर 3–3.5 फीसदी कर दिया है. यह ऐसे समय में आया है, जब बड़ी आईटी कंपनियां मांग को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. गुरुवार को NSE पर Infosys का शेयर 1,609 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से करीब 0.6 फीसदी नीचे था.
हालांकि, रातोंरात Infosys के ADRs (American Depositary Receipt) में करीब 10 फीसदी की तेज उछाल देखने को मिली. यह ऐसा सर्टिफिकेट होता है, जिसके जरिए किसी भारतीय या विदेशी कंपनी के शेयर अमेरिका के शेयर बाजार में खरीदे-बेचे जा सकते हैं, ADR का बढ़ना संकेत देता है कि विदेशी निवेशक कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब ऐसे में इसका असर शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है.
तिमाही नतीजे से क्या साबित हुआ
दिसंबर तिमाही में Infosys का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 6,806 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने FY26 के लिए 20–22 फीसदी के मार्जिन गाइडेंस को भी बरकरार रखा है. मुनाफे में हल्की गिरावट जरूर दिखी, लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर विजिबिलिटी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.
Elara Securities- Accumulate की सलाह
Elara Securities का कहना है कि Infosys की Q3 रेवेन्यू ग्रोथ उनकी उम्मीद से बेहतर रही, जिसमें NHS डील का भी योगदान रहा. ब्रोकरेज के मुताबिक BFSI और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में डिस्क्रेशनरी डिमांड बढ़ रही है, जिससे आगे ग्रोथ को सहारा मिल सकता है.
Elara ने Infosys पर Accumulate रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,770 रुपये कर दिया है. उनका मानना है कि Q4 में गाइडेंस को हासिल करना मुश्किल नहीं होना चाहिए.
Centrum- BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट
Centrum ने Infosys के Q3 प्रदर्शन को स्थिर लेकिन भरोसेमंद बताया है. ब्रोकरेज के अनुसार फाइनेंशियल सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी जैसे वर्टिकल्स में ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि कुछ सेक्टर्स में दबाव बना हुआ है.
Centrum ने FY25–FY28 के दौरान रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफे में करीब 9–10 फीसदी CAGR का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,076 रुपये कर दिया है. मौजूदा प्राइस से 29% की बढ़त दिखाता है.
Systematix- HOLD लेकिन टारगेट बढ़ा
Systematix Institutional Equities के मुताबिक Infosys ने मौसमी कमजोरी के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यूरोप और फाइनेंशियल सर्विसेज में डील्स की वजह से ग्रोथ को सहारा मिला है.
हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और हाई-टेक जैसे सेक्टर्स में चुनौतियां बनी हुई हैं. Systematix ने HOLD रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,743 रुपये किया है.
Antique Stock Broking ने सतर्क नजरिया अपनाया
Antique Stock Broking का कहना है कि Infosys की रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से थोड़ी बेहतर रही, जिसके चलते गाइडेंस बढ़ाई गई. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 के निचले स्तर पर अनिश्चितता बनी हुई है.
Antique ने भी HOLD रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 1,780 रुपये तय किया है. उनके अनुसार FY27 में ग्रोथ FY26 से बेहतर हो सकती है, खासकर BFSI और एनर्जी सेक्टर में सुधार से.
यह भी पढ़ें: Premier Energies के शेयर 37% टूटे! सोलर स्टॉक से भागने या निवेश का मौका, फंडामेंटल किया इग्नोर तो होगा पछतावा
BUY या HOLD- निवेशक क्या समझें
ब्रोकरेज हाउसों की राय से यह साफ है कि Infosys को लेकर तस्वीर पूरी तरह एकतरफा नहीं है. कुछ फर्म्स को गाइडेंस अपग्रेड और डील पाइपलाइन में मजबूती दिख रही है, तो कुछ अब भी वैश्विक अनिश्चितता और कुछ सेक्टर्स की कमजोरी को लेकर सतर्क हैं.
हालांकि, यह भी सच है कि बड़े आईटी शेयरों में Infosys फिलहाल उन चुनिंदा कंपनियों में है, जिसने मांग में सुधार का साफ संकेत दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रति शेयर 10 फीसदी डिविडेंड का किया ऐलान, जानें- रिकॉर्ड डेट और स्टॉक का हाल
BHEL ने वंदे भारत के लिए शुरू कर दी ट्रांसफार्मर की सप्लाई, शुक्रवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल; रखें नजर
Paytm की बढ़ी मुश्किलें! लिस्टिंग के बाद पहली बार म्यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्सेदारी, रिटेल इंवेस्टर्स भी झाड़ रहे पल्ला
