Bank Holiday: क्रिसमस पर बैंक खुले हैं या बंद, देखें अपने राज्यों की लिस्ट

Christmas 2024 Bank Holiday: 25 दिसंबर को क्रिसमस है. यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. ऐसे में आरबीआई ने क्रिसमस पर छुट्टियों की सूची जारी की है. 25 दिसंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन कुछ राज्यों में बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहेंगे.

2 अगस्त को बैंक खुले हैं या बंद Image Credit: tv9

Bank Holiday list: कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस त्योहार को खास बनाने के लिए लोगों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. कई लोग क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने के लिए आउटिंग पर भी जा रहे हैं. लेकिन घर से बाहर निकले से पहले ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हो सकता है पैसा निकालने के लिए बैंक जाने पर आपको खाली हाथ भी लौटना पड़े, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रिसमस को लेकर छुट्टियों की घोषणा की है.

आरबीआई की बैंक छुट्टियों के शेड्यूल के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस पर देश भर के बैंक बंद रहेंगे. खास बात यह है कि कुछ राज्यों में लगातर कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के मुताबिक, नागालैंड में 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं, मिज़ोरम और मेघालय में 3 दिन का बैंक हॉलीडे होगा. अगर आप नागालैंड और मेघालय जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज ही एटीएम से हार्ड कैश निकाल लें. वरना बाद में आपको परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.

इस राज्य में लगातार 4 दिन छुट्टियां

आरबीआई की बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, 25 दिसंबर यानी बुधवार को पूरे देश में क्रिसमस के त्योहार पर बैंक बंद रहेंगे. लेकिन नागालैंड में क्रिसमस के अवसर पर 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक लगातार चार दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. अगर आप नागालैंड के रहने वाले हैं, तो 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बैंक जाने से बचें. वरना खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा. वहीं, मिज़ोरम और मेघालय में 24, 25 और 26 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ऐसे भी दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं.

ये भी पढ़ें- चीन की टॉप TV कंपनी की भारतीय बाजार पर नजर, इस देसी कंपनी में खरीद सकती है 26 फीसदी हिस्सेदारी

किस दिन बंद रहेंगे बैंक

ये भी पढ़ें- 2024 में PSU स्टॉक्स का जोरदार प्रदर्शन, RVNL और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने मचाया धमाल

Latest Stories

रूस-यूक्रेन में सीजफायर नहीं, अलास्का बैठक में नहीं बनी कोई डील; जानें 3 घंटे चली ट्रंप-पुतिन बातचीत में क्या-क्या हुआ

GST में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब; सिगरेट-लक्जरी सामान समेत इन प्रोडक्ट्स पर लगेगा 40% GST

स्विगी से खाना मंगाना हुआ महंगा! प्लेटफॉर्म फीस में किया इजाफा, हर ऑर्डर पर देना होगा ज्यादा पैसा

सही समय पर खेला GST रिफॉर्म का दांव! वैश्विक चुनौतियों से मिलेगी राहत, बिजनेस होगा बुस्ट; मार्केट एक्सपर्ट ने बताई वजह

Debt vs Dead Economy : आंकड़े दे रहे गवाही, भारत उभरता शिखर, अमेरिका कर्ज के बोझ से दरकता किला

क्या है मोदी दौर का समुद्र मंथन, जिससे निकलेंगे खजाने, नहीं चलेगी अमेरिका जैसों की धमकी