27 जनवरी को बैंक हड़ताल, लेकिन इन बैंकों में होगा काम-काज, देखें लिस्ट

देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए अहम सूचना है. 27 जनवरी, मंगलवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कई सरकारी और निजी बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल से शाखाओं से जुड़े लेनदेन ठप रहेंगे, हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी. इसके साथ ही कुछ ऐसे बैंक हैं जिनके कामकाज पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Bank Strike on 27 Jan 2026 Image Credit: Canva/ Money9

Bank Strike on 27 Jan 2026: 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते देश के कई बैंक बंद रहेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ बातचीत विफल रहने के बाद इस हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल के कारण SBI, PNB समेत कई बैंकों में शाखा से जुड़े कामकाज और लेनदेन प्रभावित रहेंगे, हालांकि कुछ निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

इन बैंकों पर नहीं पड़ेगा हड़ताल का असर

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी C. H. Venkatachalam ने Money9live को बताया कि इस हड़ताल में न्यू जेनरेशन प्राइवेट बैंक शामिल नहीं होंगे.
खुले रहने वाले बैंकों में शामिल हैं:

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य सरकारी, विदेशी और ओल्ड जेनरेशन प्राइवेट बैंक इस हड़ताल में शामिल रहेंगे.

कर्मचारियों की नाराजगी की वजह क्या है?

वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को छुट्टी मिलती है. मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान IBA और UFBU के बीच सभी शनिवार को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर सहमति दी है, ताकि कुल कार्य घंटे कम न हों. UFBU ने यह भी तर्क दिया कि RBI, LIC, GIC, स्टॉक एक्सचेंज और सरकारी कार्यालयों में पहले से पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू है, ऐसे में बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए.

लगातार चार दिन ठप रहेगा बैंकिंग कामकाज

इस हड़ताल के कारण बैंकिंग सेक्टर में लगातार चार दिन तक कामकाज प्रभावित रहेगा.

इन चार दिनों तक शाखाओं से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे.

ये बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. ग्राहक निम्न सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे.

Latest Stories

क्या बजट में निकलेगा टैरिफ का तोड़, कारोबारियों को चाहिए टैक्स में छूट, सस्ता आयात और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

₹92 प्रति डॉलर पर फिसला रुपया; चिंता का विषय बना कमजोर रुपया, आयात से लेकर विदेशी पढ़ाई और यात्रा तक सब होगा महंगा

जिस EU से हो रही है मदर ऑफ ऑल डील्स, उसका सबसे अमीर और गरीब देश कौन, जानें मुकाबले में भारत कहां

Gold Weekly Report: एक हफ्ते में सोने ने लगाई ₹10,364 की बड़ी छलांग, चांदी की चाल में दिखी और रफ्तार

Border vs Border 2: कितने में बनी और कितना कमाई थी पहली बॉर्डर मूवी, बॉर्डर-2 अभी इतना पीछे

केरल के इस शहर को कहते हैं ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’, पूरे देश में है यहां के गहनों की मांग; जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम