Gold Weekly Report: एक हफ्ते में सोने ने लगाई ₹10,364 की बड़ी छलांग, चांदी की चाल में दिखी और रफ्तार

बीते हफ्ते सर्राफा बाजार में हलचल साफ नजर आई. सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों का ध्यान खींचा. कभी तेजी तो कभी दबाव की स्थिति बनी रही. वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों ने मिलकर कीमती धातुओं की चाल को प्रभावित किया, जिससे बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना रहा.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों ने निवेशकों को साफ संदेश दिया कि कीमती धातुओं का बाजार अभी भी काफी संवेदनशील बना हुआ है. सप्ताह की शुरुआत में जहां दाम नीचे स्तर पर थे, वहीं बीच में तेज उछाल देखने को मिला और फिर हल्की गिरावट के बाद दोबारा मजबूती लौटती नजर आई. अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग ने मिलकर सोने की चाल को दिशा दी.

सप्ताह की शुरुआत, निचले स्तर से सफर शुरू

सोमवार, 19 जनवरी को 999 शुद्धता वाले सोने का प्राइस 10 ग्राम के लिए करीब ₹1,43,946 रहा. यह पूरे सप्ताह का निचला स्तर था. बाजार में उस वक्त मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती का असर दिख रहा था, जिससे सोने पर दबाव बना रहा.

मंगलवार और बुधवार को सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली. 20 जनवरी को कीमत बढ़कर ₹1,47,409 पहुंची और 21 जनवरी को यह और उछलकर ₹1,54,227 पर पहुंच गई. सिर्फ दो दिनों में सोना करीब ₹10,000 प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ. इसकी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और सुरक्षित निवेश की मांग रही.

बीच में आई गिरावट, मुनाफावसूली का असर

22 जनवरी को सोने की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई और प्राइस घटकर ₹1,51,128 रह गया. यानी एक दिन में करीब ₹3,100 की गिरावट. बाजार में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली इसका प्रमुख कारण रही. निवेशकों ने तेजी के बाद कुछ मुनाफा निकालना बेहतर समझा.

सप्ताह के अंत में फिर लौटी मजबूती

23 जनवरी को सोना फिर संभला और कीमत बढ़कर ₹1,54,310 पर पहुंच गया, जो सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा. कुल मिलाकर, सप्ताह के निचले स्तर से ऊपरी स्तर तक सोने में करीब ₹10,364 प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. कमजोर रुपये, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की नीतियों को लेकर आशंकाएं इसकी प्रमुख वजह रहीं.

यह भी पढ़ें: केरल के इस शहर को कहते हैं ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’, पूरे देश में है यहां के गहनों की मांग; जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम

चांदी का हाल भी रहा उतार-चढ़ाव भरा

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा. 19 जनवरी को चांदी का प्राइस ₹2,93,975 प्रति किलो था, जो 21 जनवरी को बढ़कर ₹3,19,097 तक पहुंच गया. इसके बाद 22 जनवरी को यह गिरकर ₹2,99,711 हुई, लेकिन 23 जनवरी को फिर उछलकर ₹3,17,705 पर बंद हुई. यानी सप्ताह में चांदी ने भी तेज चाल दिखाई, जो औद्योगिक मांग और वैश्विक संकेतों से प्रभावित रही.

Latest Stories

क्या बजट में निकलेगा टैरिफ का तोड़, कारोबारियों को चाहिए टैक्स में छूट, सस्ता आयात और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

₹92 प्रति डॉलर पर फिसला रुपया; चिंता का विषय बना कमजोर रुपया, आयात से लेकर विदेशी पढ़ाई और यात्रा तक सब होगा महंगा

जिस EU से हो रही है मदर ऑफ ऑल डील्स, उसका सबसे अमीर और गरीब देश कौन, जानें मुकाबले में भारत कहां

Border vs Border 2: कितने में बनी और कितना कमाई थी पहली बॉर्डर मूवी, बॉर्डर-2 अभी इतना पीछे

केरल के इस शहर को कहते हैं ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’, पूरे देश में है यहां के गहनों की मांग; जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम

इंडिया-EU क्यों कर रहे हैं मदर ऑफ ऑल डील्स, कितनी है GDP, कितने कमाते हैं लोग और कौन हैं दिग्गज कंपनियां