इस PSU के शेयरधारकों की लग सकती है लॉटरी, Q3 नतीजों के साथ मिल सकता है बड़ा डिविडेंड; बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला

देश की बड़ी सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी Cochin Shipyard Limited निवेशकों के लिए अहम घोषणा कर सकती है. कंपनी अगले हफ्ते अपने Q3 के नतीजे जारी करने जा रही है और साथ ही डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जा सकता है. इससे शेयरधारकों की नजरें कंपनी पर टिक गई हैं. पिछले कुछ सालों में Cochin Shipyard ने लगातार डिविडेंड दिया है, इसलिए इस बार भी बाजार को उम्मीद है कि निवेशकों को कैश इनाम मिल सकता है.

डिविडेंड का ऐलान Image Credit: Money9live

Cochin Shipyard: जनवरी के आखिरी हफ्ते में सरकारी कंपनियों के तिमाही नतीजों का दौर तेज हो गया है. इसी बीच देश की बड़ी सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी Cochin Shipyard Limited निवेशकों के लिए अहम घोषणा कर सकती है. कंपनी अगले हफ्ते अपने Q3 के नतीजे जारी करने जा रही है और साथ ही डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जा सकता है.

इससे शेयरधारकों की नजरें कंपनी पर टिक गई हैं. पिछले कुछ सालों में Cochin Shipyard ने लगातार डिविडेंड दिया है, इसलिए इस बार भी बाजार को उम्मीद है कि निवेशकों को कैश इनाम मिल सकता है. बोर्ड मीटिंग की तारीख तय हो चुकी है और कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज को पहले ही दे दी है.

Q3 नतीजों की तारीख और समय

Cochin Shipyard ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 28 जनवरी 2026 को होगी. इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी.
कंपनी ने पिछली बार Q2 के नतीजे शाम करीब 8 बजे जारी किए थे. इसी आधार पर माना जा रहा है कि इस बार भी Q3 के नतीजे उसी समय के आसपास आ सकते हैं.

डिविडेंड पर भी होगा फैसला

कंपनी ने कहा है कि इसी बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जा सकता है. अगर बोर्ड मंजूरी देता है तो शेयरधारकों को एक बार फिर डिविडेंड मिल सकता है. Cochin Shipyard का डिविडेंड रिकॉर्ड मजबूत रहा है. साल 2025 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था. नवंबर में 4 रुपये, सितंबर में 2.25 रुपये और फरवरी में 3.50 रुपये प्रति शेयर दिए गए थे. साल 2024 में भी कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था. उसी साल कंपनी ने शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला भी किया था.

Q2 में कैसा रहा प्रदर्शन

Q2 FY26 में Cochin Shipyard का मुनाफा गिरकर 101 करोड़ रुपये रह गया था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 48 प्रतिशत कम था. कंपनी की ऑपरेशनल कमाई भी घटकर 951 करोड़ रुपये रह गई थी. EBITDA में बड़ी गिरावट आई थी और यह 56 करोड़ रुपये पर आ गया था. मार्जिन घटकर सिर्फ 5.9 प्रतिशत रह गया था. इसके बावजूद कंपनी ने FY26 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही घोषित किया था.

शेयर का हाल

शुक्रवार को Cochin Shipyard का शेयर BSE पर 1488.40 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से थोड़ा नीचे था. अब निवेशकों की नजर 28 जनवरी की बोर्ड मीटिंग और Q3 नतीजों पर टिकी हुई है, जहां से डिविडेंड को लेकर बड़ा संकेत मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचा‍री, इस तारीख को करेंगे हल्‍लाबोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.