रिलायंस और अडानी छोड़िए… AI बूम से चुपचाप कमाई कर रही हैं ये दो मिडकैप कंपनियां; 5 साल में दिया 1147% तक का रिटर्न

भारत दुनिया का बहुत सारा डेटा पैदा करता है, लेकिन उसे अभी कम स्टोर करता है. यही वजह है कि आने वाले सालों में देश में बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर बनने की जरूरत है. सरकार की ‘इंडिया AI मिशन’ योजना से AI और हाई कंप्यूटिंग सिस्टम की मांग बढ़ रही है.

AI Image Credit: BlackJack3D/E+/Getty Images

AI Stocks: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा सेंटर से जुड़ा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक इस रेस में बड़े नाम जैसे रिलायंस और अडानी चर्चा में रहे हैं. लेकिन बाजार में दो मिडकैप कंपनियां ऐसी भी हैं, जो बिना ज्यादा शोर किए AI बूम से जबरदस्त फायदा उठा रही हैं. इनका नाम Netweb और Anant Raj है. सरकार की AI मिशन योजना, डेटा लोकलाइजेशन के नियम और क्लाउड सेवाओं की बढ़ती मांग ने इन कंपनियों के लिए नए मौके खोल दिए हैं.

भारत दुनिया का बहुत सारा डेटा पैदा करता है, लेकिन उसे अभी कम स्टोर करता है. यही वजह है कि आने वाले सालों में देश में बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर बनने की जरूरत है. सरकार की ‘इंडिया AI मिशन’ योजना से AI और हाई कंप्यूटिंग सिस्टम की मांग बढ़ रही है. आने वाले समय में सरकार खुद भी बड़े स्तर पर GPU और डेटा सेंटर खरीद सकती है. इससे हार्डवेयर और क्लाउड कंपनियों को सीधा फायदा मिल सकता है.

Netweb

Netweb हाई-एंड कंप्यूटिंग सिस्टम बनाती है. यह कंपनी AI सर्वर, सुपर कंप्यूटर और प्राइवेट क्लाउड पर काम करती है. Nvidia जैसी कंपनियों के साथ मिलकर यह पूरे AI सिस्टम डिजाइन करती है. कंपनी की कमाई तेजी से बढ़ रही है. FY26 के पहले नौ महीनों में इसका रेवेन्यू करीब 92 फीसदी बढ़ा. मुनाफा भी लगभग 90 फीसदी चढ़ा. इसके पास हजारों करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. मैनेजमेंट का कहना है कि आगे भी कंपनी 30 से 40 फीसदी सालाना बढ़त हासिल कर सकती है.

Anant Raj

Anant Raj पहले रियल एस्टेट कंपनी थी. अब वह Ashok Cloud के जरिए डेटा सेंटर और क्लाउड बिजनेस में उतर चुकी है. कंपनी अपनी पुरानी इमारतों को डेटा सेंटर में बदल रही है. इससे लागत कम आती है. Anant Raj ने अब तक 28 मेगावॉट की क्षमता चालू कर दी है और आने वाले सालों में इसे सैकड़ों मेगावॉट तक बढ़ाने का टारगेट है. आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 50 मेगावॉट का समझौता भी किया गया है.

कमाई और मुनाफे में तेजी

Netweb जहां हल्की पूंजी में बड़ा कारोबार कर रही है, वहीं Anant Raj भारी निवेश वाला मॉडल अपना रही है. Anant Raj की डेटा सेंटर इकाई से शानदार मार्जिन मिल रहा है. कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों बढ़ रहे हैं. AI और डेटा सेंटर का बाजार लंबे समय तक बढ़ सकता है. Netweb हाई-टेक सिस्टम से फायदा उठा रही है. वहीं Anant Raj जमीन और इमारत के सहारे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही है.

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचा‍री, इस तारीख को करेंगे हल्‍लाबोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.