कैंसर की दवा बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 21% तक सस्ते मिल रहे स्टॉक, न के बराबर कर्ज

दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इलाज बेहद महंगा होता जा रहा है. ऐसे में भारतीय फार्मा कंपनियां इस चुनौती को अवसर में बदल रही हैं. सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और सिप्ला सस्ती कैंसर दवाएं, बायोसिमिलर और नई इम्यूनोथेरेपी के जरिए भारत को वैश्विक कैंसर इलाज का केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

Pharma Stocks Image Credit: AI/Canva

Pharma Stocks: दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से कई दवा बनाने वाली भारतीय कंपनियां ऑन्कोलॉजी (कैंसर इलाज) के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी मजबूत कर रही हैं. कैंसर का इलाज ना सिर्फ दुर्लभ है बल्कि बहुत महंगा भी होता है. इसलिए भारतीय कंपनियां इस आपदा को अवसर में बदल रही हैं. ये सस्ती कैंसर दवाएं बना रही हैं. सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और सिप्ला जैसी कंपनियां सस्ती कैंसर दवाएं, बायोसिमिलर और नई इम्यूनोथेरेपी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इससे भारत वैश्विक स्तर पर कैंसर इलाज का बड़ा केंद्र बन सकता है.

Cipla

सिप्ला फार्मास्यूटिकल्स का कारोबार करती है और दुनिया की टॉप फार्मा कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार कई देशों में चलती हैं. कंपनी भारत की सबसे प्रसिद्ध फार्मास्यूटिकल ब्रांडों में से एक है और ऑन्कोलॉजी फॉर्मूलेशन और रेस्पिरेटरी-ऑन्कोलॉजी सपोर्टिव केयर में मजबूत है. ये कीमोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी की कई दवाएं देती है, जो मुख्य रूप से भारत और उभरते बाजारों में सस्ती हैं. अमेरिका तक कारोबार फैला है.

कंपनी का मार्केट कैप 1,06,210 करोड़ रुपये है. शेयरों की कीमत 1,315.00 रुपये पर बंद हुई और ये 23.43 के पीई पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंडस्ट्री पीई 32.23 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.01 है. इसका 52-वीक हाई 1673 रुपये है. यानी कंपनी अपने बीते एक साल के हाई से 21 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं.

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड भारत की प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई), कस्टम फार्मास्यूटिकल सर्विसेज (सीपीएस), जेनेरिक्स, बायोसिमिलर और अलग-अलग फॉर्मूलेशन वाली दवाएं देती है.

कंपनी का मार्केट कैप 1,03,089 करोड़ रुपये है. शेयरों की कीमत 1,235.60 रुपये पर बंद हुई और ये 18.67 के पीई पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंडस्ट्री पीई 32.23 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.2 है. इसका 52-वीक हाई 1379.70 रुपये है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 10 फीसदी से अधिक टूट चुका है.

Sun Pharmaceutical Industries

सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं के साथ-साथ एक्टिव फार्मा इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) बनाने, विकसित करने और बेचने का काम करती है. कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की फैक्टरियां दुनिया भर में फैली हुई हैं. यह भारत की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी है.

कंपनी का मार्केट कैप 3,91,487 करोड़ रुपये है. शेयरों की कीमत 1,631.90 रुपये पर बंद हुई और ये 37.34 के पीई पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इंडस्ट्री पीई 32.23 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.07 है. यह अपने 52 वीक हाई से 12 फीसदी तक टूट चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.