Border vs Border 2: कितने में बनी और कितना कमाई थी पहली बॉर्डर मूवी, बॉर्डर-2 अभी इतना पीछे

बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त शुरुआत की है और दो दिनों में शानदार कमाई दर्ज की है. हालांकि, तुलना जब 1997 में आई कम बजट की सुपरहिट बॉर्डर से होती है, तो आंकड़े चौंकाते हैं. एक ओर नई फिल्म का बड़ा बजट है, वहीं पुरानी बॉर्डर ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रचा था.

Border vs Border 2 Image Credit: Canva/ Money9/IMDI

Border vs Border 2: बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस समय Border 2 का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है. रिलीज के महज दो दिनों में ही इस वॉर ड्रामा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. देशभक्ति, एक्शन और मजबूत कहानी के दम पर फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही शानदार कमाई दर्ज की है. खास बात यह है कि जहां एक ओर बॉर्डर 2 बड़े बजट की फिल्म है, वहीं दूसरी ओर इसकी तुलना 10 करोड़ में बनी पुरानी ‘बॉर्डर’ से की जा रही है, जिसने अपने समय में इतिहास रच दिया था. बोर्डर अपने प्रोडक्शन कॉस्ट से 6 गुना से अधिक की कमाई की थी. इस हिसाब से नई फिल्म बॉर्डर 2 को लंबी दूरी तय करनी है.

दमदार शुरुआत अभी भी Border से पीछे

कमाई के मोर्चे पर वॉर फिल्म बॉर्डर 2 ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन ₹30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन लगभग ₹37 करोड़ की शानदार कमाई दर्ज की. इस तरह सिर्फ दो दिनों में ही बॉर्डर 2 ने 67 करोड़ रुपये कमाए हैं. बॉर्डर ने 1997 में ₹65 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो प्रोडक्शन कॉस्ट से 10.5 गुना अधिक है. हालांकि यह एक हाई बजट वाली फिल्म है. Bollywood Hungama के अनुसार, इसे बनाने में कुल 275 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बॉर्डर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बॉर्डर 2 को लगभग ₹1788 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें: सनी देओल की Border 2 OTT पर होगी स्ट्रीम! जानें कब और कहां देख सकेंगे आप, पहले ही दिन हुई बंपर कमाई

10 करोड़ में बनी फिल्म, 65 करोड़ कमाई

1997 में रिलीज हुई फिल्म Border को बनाने में ₹10 करोड़ खर्च हुए थे. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने भारत में कुल नेट कलेक्शन ₹39.30 करोड़ की कमाई की है, जो टैक्स कटने के बाद की वास्तविक आय को दर्शाता है. वहीं भारत में ग्रॉस कलेक्शन ₹62.60 करोड़ रहा, यानी ये टैक्स से पहले की कुल टिकट बिक्री. विदेशों में फिल्म ने ₹2.38 करोड़ का व्यवसाय किया. इस तरह भारत और विदेशों की कमाई को मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹64.98 करोड़ रहा.

स्टार कास्ट और प्रोडक्शन हाउस

फिल्म बॉर्डर में कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. इनमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और तब्बू जैसे कलाकार शामिल थीं. इस फिल्म का प्रोडक्शन जेपी दत्ता ने अपने प्रोडक्शन बैनर जेपी दत्ता फिल्म्स के तहत किया था. बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर टी-सीरीज फिल्म्स और जे. पी. फिल्म्स के बैनर तले किया है.