सनी देओल की Border 2 OTT पर होगी स्ट्रीम! जानें कब और कहां देख सकेंगे आप, पहले ही दिन हुई बंपर कमाई
देशभक्ति और जंग की भावना से भरपूर बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. सनी देओल स्टारर इस वॉर ड्रामा ने पहले ही दिन शानदार कमाई की और अब इसकी OTT रिलीज को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. दर्शक जानना चाहते हैं कि फिल्म ऑनलाइन कब और कहां देखी जा सकेगी.
Border 2 OTT Release: देशभक्ति और जंग की कहानी लेकर आई फिल्म Border 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अब जो लोग इसे थिएटर में नहीं देखना चाहते हैं या दोबारा देखना चाहते हैं, वे इसे OTT प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. उनके मन में सबसे बड़ा सवाल है कि यह फिल्म OTT पर कब और कहां रिलीज होगी. इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गई है कि यह फिल्म OTT पर कब और कहां रिलीज होगी.
Netflix पर स्ट्रीम होगी बॉर्डर 2
थिएटर में चलने के बाद बॉर्डर 2 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा. Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीद लिए हैं. यानी भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शक इस फिल्म को ऑनलाइन देख सकेंगे. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी OTT रिलीज की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है.
कब तक OTT पर आ सकती है फिल्म?
चूंकि फिल्म अभी-अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इसलिए इसके OTT रिलीज में थोड़ा वक्त लग सकता है. इंडस्ट्री ट्रेंड्स के अनुसार, बॉर्डर 2 मार्च या अप्रैल 2026 तक Netflix पर आ सकती है. यह पूरी तरह फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और थिएटर रन पर निर्भर करेगा. फिलहाल दर्शकों को आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.
Day 1 Collection: पहले ही दिन 30 करोड़
रिलीज के पहले ही दिन बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो प्री-रिलीज अनुमानों से कहीं ज्यादा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स पहले इसके ओपनिंग डे कलेक्शन को लगभग 20 करोड़ रुपये के आसपास मान रहे थे, लेकिन फिल्म ने इन उम्मीदों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. वहीं, पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन करीब 35 करोड़ रुपये आंका जा रहा है, जो दर्शकों के मजबूत रिस्पॉन्स को दर्शाता है.
बॉर्डर 2 की कहानी और स्टार कास्ट
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में बैटल ऑफ बसंतर को दिखाया गया है, जो इस युद्ध की एक अहम लड़ाई थी. सनी देओल एक बार फिर सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाती है और 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
Latest Stories
बारिश से दिल्ली में 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर
जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल
UP–Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन, पहाड़ों में बर्फबारी; जनवरी के आखिरी हफ्ते में जानें कैसे करवट बदलेगा मौसम
