जनगणना 2027: केंद्र ने पहले चरण के लिए जारी की 33 पॉइंट की प्रश्नावली, किचन, LPG और इंटरनेट एक्सेस से जुड़े सवाल शामिल

2011 में पिछली जनगणना के बाद से समाज में आए बदलावों को ध्यान में रखते हुए, इस बार की प्रश्नावली में यह सवाल भी शामिल है कि क्या जवाब देने वाले के पास इंटरनेट की सुविधा है. जनगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण को हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन (HLO) कहा जाता है और इसमें घरों की स्थिति का आकलन किया जाएगा.

जनगणना की आधिकारिक प्रश्नावली. Image Credit: Santosh Kumar/HT via Getty Images

केंद्र सरकार ने गुरुवार को जनगणना 2027 के पहले चरण के लिए आधिकारिक प्रश्नावली जारी कर दी है. 33-पॉइंट की प्रश्नावली में कई विषयों पर सवाल शामिल हैं, जिसकी शुरुआत मुख्य रूप से जवाब देने वाले के रहने की जगह के बारे में जानकारी से होती है. 2011 में पिछली जनगणना के बाद से समाज में आए बदलावों को ध्यान में रखते हुए, इस बार की प्रश्नावली में यह सवाल भी शामिल है कि क्या जवाब देने वाले के पास इंटरनेट की सुविधा है.

LPG से लेकर शौचालय तक के सवाल

इसके अलावा, सरकार यह भी जानना चाहती है कि क्या सर्वे किए गए लोगों के पास लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की सुविधा है, और क्या उनके पास पीने का पर्याप्त पानी उपलब्ध है. प्रश्नावली में घर में खाए जाने वाले मुख्य अनाज के बारे में भी पूछा गया है. कुछ अन्य मुख्य सवाल शौचालय, गंदे पानी की निकासी और नहाने की सुविधा से संबंधित हैं.

क्रम संख्याप्रश्न (English)प्रश्न (हिंदी)
1Building number (Municipal or local authority or census number)भवन संख्या (नगरपालिका/स्थानीय प्राधिकरण/जनगणना संख्या)
2Census house numberजनगणना गृह संख्या
3Predominant material of floor of the census houseजनगणना गृह के फर्श की प्रमुख सामग्री
4Predominant material of wall of the census houseजनगणना गृह की दीवारों की प्रमुख सामग्री
5Predominant material of roof of the census houseजनगणना गृह की छत की प्रमुख सामग्री
6Ascertain use of census houseजनगणना गृह का उपयोग
7Condition of the census houseजनगणना गृह की स्थिति
8Household numberपरिवार/घरेलू इकाई संख्या
9Total number of persons normally residing in the householdपरिवार में सामान्य रूप से रहने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या
10Name of the head of the householdपरिवार के मुखिया का नाम
11Sex of the head of the householdपरिवार के मुखिया का लिंग
12Whether the head of the household belongs to Scheduled Caste/Scheduled Tribe/Otherक्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है
13Ownership status of the census houseजनगणना गृह का स्वामित्व स्वरूप
14Number of dwelling rooms exclusively in possession of the householdपरिवार के विशेष उपयोग में उपलब्ध आवासीय कमरों की संख्या
15Number of married couple(s) living in the householdपरिवार में रहने वाले विवाहित जोड़ों की संख्या
16Main source of drinking waterपेयजल का मुख्य स्रोत
17Availability of drinking water sourceपेयजल स्रोत की उपलब्धता
18Main source of lightingप्रकाश का मुख्य स्रोत
19Access to latrineशौचालय की उपलब्धता
20Type of latrineशौचालय का प्रकार
21Waste water outletअपशिष्ट जल निकास की व्यवस्था
22Availability of bathing facilityस्नान की सुविधा की उपलब्धता
23Availability of kitchen and LPG/PNG connectionरसोई तथा एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
24Main fuel used for cookingखाना पकाने में उपयोग होने वाला मुख्य ईंधन
25Radio/Transistorरेडियो/ट्रांजिस्टर
26Televisionटेलीविजन
27Access to internetइंटरनेट की उपलब्धता
28Laptop/Computerलैपटॉप/कंप्यूटर
29Telephone/Mobile Phone/Smartphoneटेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
30Bicycle/Scooter/Motorcycle/Mopedसाइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड
31Car/Jeep/Vanकार/जीप/वैन
32Main Cereal consumed in the householdपरिवार में उपभोग किया जाने वाला मुख्य अनाज
33Mobile Number (for census related communications only)मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधी संपर्क हेतु)

जनगणना कब से शुरू होगी?

आने वाली जनगणना के लिए घरों की गिनती का काम 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा, जो हर 10 साल में होने वाली इस प्रक्रिया के पहले चरण की शुरुआत होगी. सुपरवाइज़र और एन्यूमरेटर की नियुक्ति और उनके बीच काम का बंटवारा शुरू होने से पहले राज्यों और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा.

दो चरणों में होगी जनगणना

जनगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण को हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन (HLO) कहा जाता है और इसमें घरों की स्थिति का आकलन किया जाएगा. हर घर की संपत्ति और सुविधाओं की जानकारी इकट्ठा की जाएगी. जनसंख्या गणना चरण या चरण 2 में हर घर के हर व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य जानकारी इकट्ठा की जाएगी. फेज-2, 1 फरवरी 2027 से शुरू होने वाला है. खास बात यह है कि जनगणना 2027 अब तक की 16वीं जनगणना है और आजादी के बाद की आठवीं जनगणना है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को धता बता देगी ये ट्रेड डील, नई इबारत लिखेंगे भारत और यूरोपीय संघ; जानें- इंडिया को क्या मिलेगा