इस वीकेंड क्या देखें, OTT प्लेटफॉर्म पर आईं 10 नई फिल्में और सीरीज, भरपूर एक्शन, रोमांस और सस्पेंस
Netflix, JioHotstar, Amazon Prime Video, ZEE5 और Apple TV जैसे प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की एक्शन फिल्म से लेकर कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक कहानी तक शामिल है. वहीं तेलुगु क्राइम थ्रिलर, फैंटेसी एडवेंचर और ISRO की असली कहानी पर बनी सीरीज भी दर्शकों का इंतजार कर रही हैं.
अगर आप लंबे वीकेंड पर घर बैठकर कुछ नया देखने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Netflix, JioHotstar, Amazon Prime Video, ZEE5 और Apple TV जैसे प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की एक्शन फिल्म से लेकर कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक कहानी तक शामिल है. वहीं तेलुगु क्राइम थ्रिलर, फैंटेसी एडवेंचर और ISRO की असली कहानी पर बनी सीरीज भी दर्शकों का इंतजार कर रही हैं. हर जॉनर के लिए कुछ न कुछ मौजूद है. चाहे आपको रहस्य पसंद हो, हंसी चाहिए, डरावनी कहानी देखनी हो या फिर देशभक्ति से भरा ड्रामा. इस वीकेंड OTT की दुनिया में मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहने वाली है.
Cheekatilo (Amazon Prime Video)
यह एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसमें सोभिता धुलिपाला एक ट्रू क्राइम पॉडकास्टर बनी हैं. वह अपनी दोस्त की संदिग्ध मौत की जांच करती हैं. इस दौरान उसे अपराध की अंधेरी दुनिया में उतरना पड़ता है और अपनी निजी परेशानियों से भी लड़ना पड़ता है.
Gustaakh Ishq (JioHotstar)
यह एक पीरियड रोमांटिक फिल्म है. विजय वर्मा एक नवाब के किरदार में हैं, जो अपने पिता की प्रिंटिंग प्रेस बचाने पंजाब जाता है. वहां उसकी मुलाकात एक कवि और उसकी बेटी से होती है. कहानी तब उलझती है जब उसे कवि की बेटी से प्यार हो जाता है.
Finding Her Edge (Netflix)
यह कहानी 17 साल की आइस डांसर की है. टूर्नामेंट जीतने के लिए वह नकली रिलेशनशिप करती है. लेकिन वहां उसे अपना पहला प्यार फिर से मिल जाता है. इससे कहानी और दिलचस्प हो जाती है.
Steal (Amazon Prime Video)
यह एक थ्रिलर ड्रामा है. एक निवेश कंपनी के दो कर्मचारी चोरी की साजिश में फंस जाते हैं. अरबों रुपये की लूट का प्लान बनता है और एक जासूस सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करता है.
Drops of God Season 2 (Apple TV)
इस सीरीज में दो सौतेले भाई-बहन अपने पिता की छोड़ी चुनौती को पूरा करने निकलते हैं. उन्हें दुनिया की सबसे खास वाइन का सच तलाशना होता है. इसके लिए वे कई देशों की यात्रा करते हैं.
Mastiii 4 (ZEE5)
रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय फिर लौटे हैं. इस बार तीनों को पत्नियों से एक हफ्ते की आजादी मिलती है. लेकिन बाद में मजेदार गलतफहमियां और ड्रामा शुरू हो जाता है.
A Knight of the Seven Kingdoms (JioHotstar)
यह Game of Thrones की दुनिया से जुड़ी नई सीरीज है. एक बहादुर नाइट और उसका स्क्वायर वेस्टरोस में एडवेंचर पर निकलते हैं.
Tere Ishq Mein (Netflix)
धनुष और कृति सेनन की यह फिल्म पुराने प्यार की कहानी है. अचानक मुलाकात दोनों को बीते रिश्ते का सामना करने पर मजबूर कर देती है.
The Bluff (Amazon Prime Video)
प्रियंका चोपड़ा और कार्ल अर्बन की यह एक्शन फिल्म एक पूर्व समुद्री डाकू की कहानी है, जिसे फिर से लड़ाई में उतरना पड़ता है.
Space Gen Chandrayaan (JioHotstar)
यह पांच एपिसोड की सीरीज ISRO के चंद्रयान मिशन की सच्ची कहानी दिखाती है. इसमें चंद्रयान 2 की नाकामी से लेकर चंद्रयान 3 की सफलता तक का सफर है.
यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले धड़ाम हुआ रुपया, इंट्राडे में 41 पैसा टूटा; बनाया नया ऑल-टाइम लो
Latest Stories
50MP ट्रिपल कैमरा, 41 घंटे की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature, कीमत ₹59999 से शुरू
कार की स्क्रीन बन रही खतरा, मोबाइल से भी ज्यादा भटका रही ध्यान; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला
WhatsApp पर नौकरी नहीं, होती है ठगी! जानें क्या है जालसाजों का नया तरीका, ऐसे रहें सेफ
