WhatsApp पर नौकरी नहीं, होती है ठगी! जानें क्या है जालसाजों का नया तरीका, ऐसे रहें सेफ
WhatsApp पर आया एक आकर्षक जॉब ऑफर, जो सपनों को सच करने का वादा करता है, पल भर में आपकी मेहनत की कमाई छीन सकता है. बेरोजगारी और आसान कमाई के लालच का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. यह रिपोर्ट उसी धोखे, उससे बचाव और सही कदमों के आधार पर है.
कल्पना कीजिए, आपका फोन बजता है और WhatsApp पर एक मैसेज आता है: “नमस्ते! हमारी कंपनी में घर बैठे काम करने का शानदार अवसर. बस 500 रुपये का रजिस्ट्रेशन फी देकर महीने में 50,000 रुपये कमाएं. लिंक पर क्लिक करें और ज्वॉइन करें!” आप उत्साहित हो जाते हैं. बेरोजगारी के इस दौर में कौन नहीं चाहेगा ऐसा आसान काम? लेकिन रुकिए, यह मैसेज आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है. आजकल साइबर ठग WhatsApp को हथियार बनाकर लाखों लोगों को ठग रहे हैं. यह स्टोरी उन ठगों की चालाकी, बचाव के तरीकों और रिकवरी के रास्तों पर रोशनी डालती है, ताकि आप फंसने से पहले सतर्क हो जाएं.
ठगी का जाल कैसे बिछता है?
साइबर ठगों का तरीका बेहद चालाकी भरा होता है. वे पहले अनजान नंबरों से मैसेज भेजते हैं, जिसमें आकर्षक जॉब ऑफर जैसे पार्ट-टाइम जॉब, ऑनलाइन टास्क या इन्वेस्टमेंट स्कीम का जिक्र होता है. उदाहरण के लिए, वे कहते हैं कि आपको बस ऐप डाउनलोड करना है या छोटे-छोटे टास्क पूरे करने हैं, और बदले में मोटी कमाई. शुरुआत में वे छोटी रकम देकर भरोसा जीतते हैं – जैसे 100-200 रुपये ट्रांसफर करके. फिर, वे आपसे रजिस्ट्रेशन फी, सिक्योरिटी डिपॉजिट या इन्वेस्टमेंट मांगते हैं. एक बार पैसे ट्रांसफर होते ही, वे गायब हो जाते हैं या और पैसे की डिमांड करते हैं. कई बार वे फेक ऐप्स के जरिए आपके बैंक डिटेल्स चुरा लेते हैं, जिससे UPI फ्रॉड या अकाउंट हैकिंग हो जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे स्कैम में ठग विदेशी नंबरों या VoIP का इस्तेमाल करते हैं, ताकि ट्रेसिंग मुश्किल हो.
सेफ रहने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट उपाय
अगर आप सतर्क रहें तो ठगी से बचना मुश्किल नहीं है. सबसे पहले, किसी अनजान नंबर से आए जॉब ऑफर पर कभी भरोसा न करें. असली कंपनियां WhatsApp पर रैंडम मैसेज नहीं भेजतीं. हमेशा ऑफर की जांच करें. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें या लिंक्डइन पर सर्च करें. कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले URL जांचें. अगर वह https से शुरू नहीं है या संदिग्ध लगता है, तो क्लिक न करें. पैसे मांगने वाले किसी भी ऑफर को रिजेक्ट करें; असली जॉब्स में एडवांस पेमेंट नहीं मांगा जाता. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में अननोन कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिव करें. साथ ही, साइबर क्राइम हेल्पलाइन या ऐप्स जैसे Truecaller का इस्तेमाल करें, जो स्कैम नंबरों को फ्लैग करते हैं. याद रखें, अगर ऑफर बहुत अच्छा लग रहा है, तो शायद वह फेक है!
ठगी हो जाने पर तुरंत करें ये कदम
अगर दुर्भाग्य से आप फंस गए हैं, तो घबराएं नहीं रिकवरी संभव है. सबसे पहले, ठगी की रिपोर्ट करें. भारत में साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन FIR दर्ज करें या हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें. अपने बैंक को तुरंत इन्फॉर्म करें ताकि वे ट्रांजेक्शन ब्लॉक कर सकें और रिफंड प्रोसेस शुरू करें. अगर UPI फ्रॉड है, तो NPCI की वेबसाइट पर शिकायत करें. सबूत इकट्ठा करें जैसे मैसेज स्क्रीनशॉट्स, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और नंबर. पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें; कई मामलों में पैसे रिकवर हो जाते हैं. साथ ही, अपना WhatsApp अकाउंट सिक्योर करें और पासवर्ड चेंज करें.
Latest Stories
50MP ट्रिपल कैमरा, 41 घंटे की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature, कीमत ₹59999 से शुरू
कार की स्क्रीन बन रही खतरा, मोबाइल से भी ज्यादा भटका रही ध्यान; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला
फर्जी लोन के नाम पर ठगी, सरकार ने जारी की चेतावनी, सेफ रहने के लिए अपनाएं ये तरीके
