50MP ट्रिपल कैमरा, 41 घंटे की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature, कीमत ₹59999 से शुरू

Motorola ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Signature भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे प्रीमियम सेगमेंट में पेश कर रही है. इसमें पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग और हाई-एंड कैमरा सेटअप दिया गया है. दो खास पैनटोन रंगों में आने वाला यह फोन जल्द ही ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Motorola Signature Image Credit: Flipkart

Motorola Signature launch in India: मुंबई में हुए एक खास इवेंट में Motorola ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Signature भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे प्रीमियम सेगमेंट में पेश कर रही है. इसमें पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग और हाई-एंड कैमरा सेटअप दिया गया है. दो खास पैनटोन रंगों में आने वाला यह फोन जल्द ही ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

मोटोरोला का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 41 घंटे तक चल सकता है. साथ ही इसमें Signature Club और Moto Elite Care जैसी खास सर्विस भी मिलेगी, जिससे ग्राहकों को लाइफस्टाइल सपोर्ट और बेहतर सर्विस एक्सपीरियंस मिलेगा. नए फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ Motorola Signature सीधे तौर पर महंगे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार है.

Motorola Signature की कीमत और बिक्री की तारीख

Motorola Signature की शुरुआती कीमत भारत में 59,999 रुपये रखी गई है. यह दाम 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का है. वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 64,999 रुपये में मिलेगा. टॉप वेरिएंट, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दी गई है, उसकी कीमत 69,999 रुपये तय की गई है.

ग्राहक HDFC बैंक और Axis बैंक कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा पुराने फोन के बदले 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. यह फोन 30 जनवरी से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे Pantone Carbon और Pantone Martini Olive रंगों में खरीदा जा सकेगा.

कैटेगरीडिटेल
शुरुआती कीमत₹59,999
रंगPantone Carbon, Pantone Martini Olive
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16, Hello UI
डिस्प्ले6.8 इंच Super HD AMOLED
रिफ्रेश रेट165Hz
ब्राइटनेस6,200 निट्स तक
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 5
रैम12GB / 16GB
स्टोरेज256GB / 512GB / 1TB
रियर कैमरा50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा50MP
वीडियो रिकॉर्डिंग8K सपोर्ट
बैटरी5,200mAh
फास्ट चार्जिंग90W वायर्ड, 50W वायरलेस
रिवर्स चार्जिंग10W वायरलेस, 5W वायर्ड
वाटर-डस्ट प्रोटेक्शनIP68 + IP69
स्क्रीन प्रोटेक्शनGorilla Glass Victus 2
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0
वजनलगभग 186 ग्राम

बड़ा और चमकदार डिस्प्ले

Motorola Signature में 6.8 इंच का सुपर HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक जाता है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूद नजर आएगी. इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है. स्क्रीन इतनी ब्राइट है कि तेज धूप में भी साफ दिखाई देगी. खास बात यह है कि गीले हाथों से भी फोन चलाने के लिए Smart Water Touch फीचर दिया गया है.

फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर लगाया गया है, जो बेहद तेज माना जाता है. इसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा इसमें मिलिट्री ग्रेड मजबूती और मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मौजूद है.

तीन 50MP कैमरे और 8K वीडियो

Motorola Signature में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं. सभी 50 मेगापिक्सल के हैं. इनमें मेन कैमरा, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. टेलीफोटो कैमरे से 3x ऑप्टिकल और 100x हाइब्रिड जूम किया जा सकता है. फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा है.

यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है. यह 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है. कंपनी का कहना है कि यह फोन 41 घंटे तक चल सकता है.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया की इस डिफेंस स्टॉक में एंट्री, खरीदे लाखों शेयर, 45% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड